Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. वेस्टइंडीज ने मैच जीतते ही बनाए 5 बड़े कीर्तिमान, क्रिकेट की दुनिया में मचाया तहलका

वेस्टइंडीज ने मैच जीतते ही बनाए 5 बड़े कीर्तिमान, क्रिकेट की दुनिया में मचाया तहलका

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417 Updated on: June 18, 2024 12:55 IST
  • वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 104 रनों से मैच जीता है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 218 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तानी टीम 114 रनों पर ऑलआउट हो गई।  इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 98 रन बनाए।
    Image Source : ap
    वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 104 रनों से मैच जीता है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 218 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तानी टीम 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 98 रन बनाए।
  • अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही कमाल का प्रदर्शन किया है। जॉनसन चॉर्ल्स और निकोलस पूरन ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इन दोनों प्लेयर्स ने पावरप्ले में 92 रन बनाए, जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2014 में नीदरलैंड्स ने आयरलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 91 रन बनाए थे। अब वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
    Image Source : ap
    अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही कमाल का प्रदर्शन किया है। जॉनसन चॉर्ल्स और निकोलस पूरन ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इन दोनों प्लेयर्स ने पावरप्ले में 92 रन बनाए, जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2014 में नीदरलैंड्स ने आयरलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 91 रन बनाए थे। अब वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
  • अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए। वह सिर्फ दो रनों से शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के लगाए। इसी के साथ वह वेस्टइंडीज के लिए T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे कर दिया है। गेल ने T20I में 124 छक्के लगाए हैं। पूरन के अब 128 छक्के हो गए हैं।
    Image Source : getty
    अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए। वह सिर्फ दो रनों से शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के लगाए। इसी के साथ वह वेस्टइंडीज के लिए T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे कर दिया है। गेल ने T20I में 124 छक्के लगाए हैं। पूरन के अब 128 छक्के हो गए हैं।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने ग्रुप-स्टेज में हुए अपने सभी मुकाबले जीते हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि जब वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के एक ही एडिशन में लगातार चार मैच जीते हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2012, 2014, 2016 में लगातार तीन मुकाबले जीते थे।
    Image Source : ap
    टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने ग्रुप-स्टेज में हुए अपने सभी मुकाबले जीते हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि जब वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के एक ही एडिशन में लगातार चार मैच जीते हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2012, 2014, 2016 में लगातार तीन मुकाबले जीते थे।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने युगांडा के खिलाफ 134 रनों से जीता था। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 104 रनों से जीता है। वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली ऐसी टीम है, जिनसे टी20 वर्ल्ड कप में के एक ही एडिशन में दो मैच 100 प्लस रनों से जीते हैं।
    Image Source : ap
    टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने युगांडा के खिलाफ 134 रनों से जीता था। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 104 रनों से जीता है। वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली ऐसी टीम है, जिनसे टी20 वर्ल्ड कप में के एक ही एडिशन में दो मैच 100 प्लस रनों से जीते हैं।
  • अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीतते ही रॉवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पीछे कर दिया है। पोलार्ड ने कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज के लिए 13 T20I मैच जीते हैं। वहीं पॉवेल ने 14 T20I मैच जीते हैं। पहले नंबर पर डैरेन सैमी हैं। उन्होंने 28 T20I मैच जीते हैं।
    Image Source : getty
    अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीतते ही रॉवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पीछे कर दिया है। पोलार्ड ने कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज के लिए 13 T20I मैच जीते हैं। वहीं पॉवेल ने 14 T20I मैच जीते हैं। पहले नंबर पर डैरेन सैमी हैं। उन्होंने 28 T20I मैच जीते हैं।