टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आज की तारीख में दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। हालांकि कोहली का करियर बाबर से काफी पुराना है, लेकिन इसके बाद भी जब बेस्ट बल्लेबाजों की बात होती है तो इन दोनों का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ऐसे में आपको इन दोनों के टी20 इंटरनेशनल, टेस्ट और वनडे करियर के बारे में जानना चाहिए।
Image Source : PTI
विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 109 टेस्ट मुकाबलों की 185 पारियों में 8479 रन बनाए हैं। उनका औसत 48.73 का है और स्ट्राइक रेट 55.35 का है।
Image Source : Getty
बाबर आजम ने अब तक 47 टेस्ट खेले हैं और इसकी 85 पारियों में बल्लेबाजी कर 3696 रन बनाए हैं। उनका औसत 48.63 का है और वे 55.03 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Image Source : Getty
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 274 मैचों की 265 पारियों में 12898 रन बनाने में सफलता हासिल की है। यहां उनका औसत 57.32 का है और स्ट्राइक रेट 93.63 का रहा है।
Image Source : Getty
बाबर आजम ने वनडे में अब तक 100 मैचों की 98 पारियां खेली हैं। उनके नाम 5089 रन हैं। उनका औसत 59.17 का है और स्ट्राइक रेट 89.25 का रहा है।
Image Source : Getty
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में अब तक 115 मैचों की 107 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें उनके नाम 4008 रन हैं। यहां उनका औसत 52.74 का है और स्ट्राइक रेट 137.97 का है।
Image Source : Getty
टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने अब तक 104 मैचों की 98 पारियों में बैटिंग की है। इसमें उनके नाम 3485 रन दर्ज हैं। उनाक औसत 41.49 का है और स्ट्राइक रेट 128.41 का रहा है।