Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशों में भी लगाई है जीत की दहाड़, गवाही देते हैं ये आंकड़े

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशों में भी लगाई है जीत की दहाड़, गवाही देते हैं ये आंकड़े

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 21, 2020 16:19 IST
  • पहले टेस्ट क्रिकेट में कहा जाता था कि जब टीम इंडिया विदेशी दौरा करती थी तो उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब हो जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में इन आंकड़ों में बदलाव आया है, खासकर विराट कोहली की कप्तानी में। दिसंबर 2014 में विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली और उन्होंने विदेशी सरजमीं पर भी टीम इंडिया को मैच जिताए। आज हम आपको भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के विदेशी धरती पर जीत के आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं। यह आंकड़े 1 जनवरी 2015 से अब तक के लिए गए हैं।
    Image Source : Getty Images

    पहले टेस्ट क्रिकेट में कहा जाता था कि जब टीम इंडिया विदेशी दौरा करती थी तो उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब हो जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में इन आंकड़ों में बदलाव आया है, खासकर विराट कोहली की कप्तानी में। दिसंबर 2014 में विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली और उन्होंने विदेशी सरजमीं पर भी टीम इंडिया को मैच जिताए। आज हम आपको भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के विदेशी धरती पर जीत के आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं। यह आंकड़े 1 जनवरी 2015 से अब तक के लिए गए हैं।

  • साउथ अफ्रीका
इस टीम ने जनवरी 2015 से लेकर अभी तक विदेशी धरती पर कुल 4 ही मैच जीते हैं, वहीं 12 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 21 में से 5 मैच अफ्रीका ने ड्रॉ भी खेले हैं। उनका हार पर जीत का आंकड़ा 0.33 का रहा है।
    Image Source : Getty Images

    साउथ अफ्रीका

    इस टीम ने जनवरी 2015 से लेकर अभी तक विदेशी धरती पर कुल 4 ही मैच जीते हैं, वहीं 12 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 21 में से 5 मैच अफ्रीका ने ड्रॉ भी खेले हैं। उनका हार पर जीत का आंकड़ा 0.33 का रहा है।

  • न्यूजीलैंड
कीवी टीम ने इस दौरान 17 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेले और मात्र 4 मैच में ही वह जीत हासिल करने में सफल रहा। न्यूजीलैंड विदेशों में जनवरी 2015 से 11 मैच हार चुका है वहीं 2 मैच उसने ड्रॉ खेले हैं। न्यूजीलैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.36 का रहा है।
    Image Source : Getty Images

    न्यूजीलैंड

    कीवी टीम ने इस दौरान 17 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेले और मात्र 4 मैच में ही वह जीत हासिल करने में सफल रहा। न्यूजीलैंड विदेशों में जनवरी 2015 से 11 मैच हार चुका है वहीं 2 मैच उसने ड्रॉ खेले हैं। न्यूजीलैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.36 का रहा है।

  • इंग्लैंड
अपने घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने जनवरी 2015 से विदेश जाकर कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 11 मैच में ही जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 16 मैच हारे और 6 मैच ड्रॉ भी खेले। इंग्लैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.68 का रहा है।
अपने घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने जनवरी 2015 से विदेश जाकर कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 11 मैच में ही जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 16 मैच हारे और 6 मैच ड्रॉ भी खेले। इंग्लैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.68 का रहा है।
    Image Source : Getty Images

    इंग्लैंड

    अपने घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने जनवरी 2015 से विदेश जाकर कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 11 मैच में ही जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 16 मैच हारे और 6 मैच ड्रॉ भी खेले। इंग्लैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.68 का रहा है।

    अपने घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने जनवरी 2015 से विदेश जाकर कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 11 मैच में ही जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 16 मैच हारे और 6 मैच ड्रॉ भी खेले। इंग्लैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.68 का रहा है।

  • ऑस्ट्रेलिया 
कंगारुओ ने इस दौरान अपने घर के बाहर कुल 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ खेले। ऑस्ट्रेलिया का हार पर जीत का आंकड़ा 0.78 (14/11=0.78) का रहा है।
    Image Source : Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया 

    कंगारुओ ने इस दौरान अपने घर के बाहर कुल 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ खेले। ऑस्ट्रेलिया का हार पर जीत का आंकड़ा 0.78 (14/11=0.78) का रहा है।

  • इंडिया
जनवरी 2015 से लेकर अब तक भारत ने विदेशी सरजमीं पर कुल 28 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारत को 13 मैच में जीत और 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारत ने 5 मैच ड्रॉ भी खेले। भारत का हार पर जीत का आंकड़ा सबसे अधिक 1.30 (13/10=1.30) का रहा है।
    Image Source : Getty Images

    इंडिया

    जनवरी 2015 से लेकर अब तक भारत ने विदेशी सरजमीं पर कुल 28 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारत को 13 मैच में जीत और 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारत ने 5 मैच ड्रॉ भी खेले। भारत का हार पर जीत का आंकड़ा सबसे अधिक 1.30 (13/10=1.30) का रहा है।