Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. क्रिकेट ग्राउंड जहां खेले गए हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच, लिस्ट में भारत का एक भी स्टेडियम नहीं

क्रिकेट ग्राउंड जहां खेले गए हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच, लिस्ट में भारत का एक भी स्टेडियम नहीं

Vanson Soral Written By: Vanson Soral @VansonSoral Updated on: November 07, 2024 12:43 IST
  • दुनियाभर में क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है। इस बार USA की धरती पर पहली बार T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन हुआ। हालांकि कई स्टेडियम ऐसे हैं जो काफी ऐतिहासिक हैं और 200 से ज्यादा मैचों का आयोजन कर चुके हैं। आइए जानते हैं उन क्रिकेट स्टेडियमों के बारें में, जहां आयोजित हुए हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच।
    Image Source : Getty
    दुनियाभर में क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है। इस बार USA की धरती पर पहली बार T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन हुआ। हालांकि कई स्टेडियम ऐसे हैं जो काफी ऐतिहासिक हैं और 200 से ज्यादा मैचों का आयोजन कर चुके हैं। आइए जानते हैं उन क्रिकेट स्टेडियमों के बारें में, जहां आयोजित हुए हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच।
  • क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड भी इस खास क्लब में शुमार है। लॉर्ड्स में अब तक 227 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन हो चुका है। साल 1814 में बने इस स्टेडियम में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। ये मुकाबला 1884 में आयोजित हुआ था। तब से ये स्टेडियम कई बड़े मुकाबलो का गवाह रह चुका है।
    Image Source : GETTY
    क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड भी इस खास क्लब में शुमार है। लॉर्ड्स में अब तक 227 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन हो चुका है। साल 1814 में बने इस स्टेडियम में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। ये मुकाबला 1884 में आयोजित हुआ था। तब से ये स्टेडियम कई बड़े मुकाबलो का गवाह रह चुका है।
  • जिम्बाब्वे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब भी इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है। यहां अब तक 267 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। अक्टूबर 1992 में यहां पहली बार कोई मैच खेला गया था। इस मैच में भारत और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच टक्कर हुई थी। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता ज्यादा नहीं है। इस स्टेडियम में सिर्फ 10 हजार लोग बैठ सकते हैं।
    Image Source : GETTY
    जिम्बाब्वे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब भी इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है। यहां अब तक 267 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। अक्टूबर 1992 में यहां पहली बार कोई मैच खेला गया था। इस मैच में भारत और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच टक्कर हुई थी। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता ज्यादा नहीं है। इस स्टेडियम में सिर्फ 10 हजार लोग बैठ सकते हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 287 इंटरनेशनल मैच अब तक खेले गए हैं। 90 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम का निर्माण साल 1853 में हुआ था। साल 1877 में यहां पहला टेस्ट मैच खेला गया था। एक वक्त तक इस स्टेडियम के नाम सबसे ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी यानी दर्शक क्षमता का रिकॉर्ड था। बाद में ये रिकॉर्ड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम हो गया।
    Image Source : GETTY
    ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 287 इंटरनेशनल मैच अब तक खेले गए हैं। 90 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम का निर्माण साल 1853 में हुआ था। साल 1877 में यहां पहला टेस्ट मैच खेला गया था। एक वक्त तक इस स्टेडियम के नाम सबसे ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी यानी दर्शक क्षमता का रिकॉर्ड था। बाद में ये रिकॉर्ड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम हो गया।
  • ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 291 इंटरनेशनल मैच अब तक खेले गए हैं। इस ग्राउंड को SCG के नाम से भी जाना जाता है। क्रिकेट इतिहास में इस स्टेडियम की अलग ही पहचान है। यहां साल 1882 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था। तब से अब तक ये स्टेडियम कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह बन चुका है। इस स्टेडियम में 44 हजार दर्शक बैठ सकते हैं।
    Image Source : GETTY
    ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 291 इंटरनेशनल मैच अब तक खेले गए हैं। इस ग्राउंड को SCG के नाम से भी जाना जाता है। क्रिकेट इतिहास में इस स्टेडियम की अलग ही पहचान है। यहां साल 1882 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था। तब से अब तक ये स्टेडियम कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह बन चुका है। इस स्टेडियम में 44 हजार दर्शक बैठ सकते हैं।
  • UAE के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड के नाम सबसे ज्यादा मैच आयोजित करने का रिकॉर्ड है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 300 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन हुआ है। ये इकलौता ऐसा स्टेडियम हैं जहां 300 मैच खेले गए हैं। शारजाह में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से कई बेहतरीन पारियां निकली जो आज भी क्रिकेट फैंस के जेहन में ताजा है। शारजाह में 1982 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 16 हजार है।
    Image Source : Getty
    UAE के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड के नाम सबसे ज्यादा मैच आयोजित करने का रिकॉर्ड है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 300 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन हुआ है। ये इकलौता ऐसा स्टेडियम हैं जहां 300 मैच खेले गए हैं। शारजाह में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से कई बेहतरीन पारियां निकली जो आज भी क्रिकेट फैंस के जेहन में ताजा है। शारजाह में 1982 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 16 हजार है।