Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. उमर अकमल ने कहा था मेरे लिए कपड़े उतारो: कंदील बलोच

उमर अकमल ने कहा था मेरे लिए कपड़े उतारो: कंदील बलोच

India TV Sports Desk
Published : July 13, 2016 9:21 IST
  • पाकिस्तान की बंदास मॉडल कंदील बलोच अच्छी तरह जानती हैं कि ख़बरों में कैसे बने रहना है। मॉडलिंग की दुकान न भी चल रही हो तो भी वह अपने विवादास्पद बयानों से सुर्ख़ियां बटोरती रहती हैं। बलोच एक बार विवादित बयान देकर चर्चा में हैं। उनके नये बयान से पाक क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है कि पाकिस्तान के एक खिलाड़ी के तो पसीने ही छूट जाएंगे क्योंकि उनकी नौकरी (टीम में जगह) भी बारीक धागे से लटकी हुई है। कंदील ने कहा है कि पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने उन्‍हें टी-20 विश्वकप के दौरान कहा था कि वो शाहिद अफरीदी को भूलकर उनके लिए कपड़े उतारें।
    पाकिस्तान की बंदास मॉडल कंदील बलोच अच्छी तरह जानती हैं कि ख़बरों में कैसे बने रहना है। मॉडलिंग की दुकान न भी चल रही हो तो भी वह अपने विवादास्पद बयानों से सुर्ख़ियां बटोरती रहती हैं। बलोच एक बार विवादित बयान देकर चर्चा में हैं। उनके नये बयान से पाक क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है कि पाकिस्तान के एक खिलाड़ी के तो पसीने ही छूट जाएंगे क्योंकि उनकी नौकरी (टीम में जगह) भी बारीक धागे से लटकी हुई है। कंदील ने कहा है कि पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने उन्‍हें टी-20 विश्वकप के दौरान कहा था कि वो शाहिद अफरीदी को भूलकर उनके लिए कपड़े उतारें।
  • कंदील ने ये सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है। कंदील ने कहा कि टी-20 विश्वकप के दौरान उनके स्ट्रिप डांस वाले बयान के बाद एक पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने उन्‍हें फोन किया और कहा था कि अफरीदी को छोड़ो आप मेरे लिए कपड़े उतारें।
    कंदील ने ये सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है। कंदील ने कहा कि टी-20 विश्वकप के दौरान उनके स्ट्रिप डांस वाले बयान के बाद एक पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने उन्‍हें फोन किया और कहा था कि अफरीदी को छोड़ो आप मेरे लिए कपड़े उतारें।
  • जब कंदील से उस क्रिकेटर का नाम पूछा तो उनकी ज़बान पर उमर अकमल का नाम आ गया जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेट कीपर हैं। कंदील का दावा है कि अकमल ने एक बार नहीं कई बार उनसे मिन्नत की थी लेकिन उन्‍होंने उसकी मिन्नत नहीं मानी और कहा कि मैंने एक बार आफ़रीदी के लिए जो बयान दिया मैं उसपर अब भी कायम हूं।
    जब कंदील से उस क्रिकेटर का नाम पूछा तो उनकी ज़बान पर उमर अकमल का नाम आ गया जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेट कीपर हैं। कंदील का दावा है कि अकमल ने एक बार नहीं कई बार उनसे मिन्नत की थी लेकिन उन्‍होंने उसकी मिन्नत नहीं मानी और कहा कि मैंने एक बार आफ़रीदी के लिए जो बयान दिया मैं उसपर अब भी कायम हूं।
  • मीडिया के अनुसार कंदील ने अफरीदी को लेकर एक और बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि टी-20 विश्वकप के दौरान वो हालंकि आफ़रीदी से नहीं मिलीं थी लेकिन आफ़रीदी ही उनसे मिलने के लिए बार-बार फोन कर रहे थे। कंदील ने कहा, मैं उनसे इसलिए नहीं मिली क्‍योंकि मुझे लगा उनसे मिलना ठीक नहीं होगा।
    मीडिया के अनुसार कंदील ने अफरीदी को लेकर एक और बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि टी-20 विश्वकप के दौरान वो हालंकि आफ़रीदी से नहीं मिलीं थी लेकिन आफ़रीदी ही उनसे मिलने के लिए बार-बार फोन कर रहे थे। कंदील ने कहा, मैं उनसे इसलिए नहीं मिली क्‍योंकि मुझे लगा उनसे मिलना ठीक नहीं होगा।
  • गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप के दौरान कंदील ने पाकिस्‍तान टीम और कप्‍तान अफरीदी को लेकर कंदील ने कहा था कि अगर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम भारत को हरा देती है तो वो टीम के लिए और कप्‍तान शाहिद अफरीदी के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी। लेकिन भारत के हा‍थों पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की करारी हार हुई। इससे कंदील बौखला गयीं और अफरीदी को पागल तक कहा डाला था। कंदील ने कहा था, जब तक यह पागल टीम का कप्‍तान रहता है कुछ नहीं हो सकता है।
    गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप के दौरान कंदील ने पाकिस्‍तान टीम और कप्‍तान अफरीदी को लेकर कंदील ने कहा था कि अगर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम भारत को हरा देती है तो वो टीम के लिए और कप्‍तान शाहिद अफरीदी के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी। लेकिन भारत के हा‍थों पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की करारी हार हुई। इससे कंदील बौखला गयीं और अफरीदी को पागल तक कहा डाला था। कंदील ने कहा था, जब तक यह पागल टीम का कप्‍तान रहता है कुछ नहीं हो सकता है।
  • इतना ही नहीं कंदील कोहली को अनुष्का को छोड़ने के लिए बोल चुकी हैं। बता दें जिस दौरान अनुष्का और कोहली के बीच मनमुटाव चल रहा था तभी कंदील ने एक वीडियो में कहा, 'ओह माय गॉड, विराट कोहली बेहद मोहक हैं। प्लीज कोहली मेरे लिए अनुष्का को छोड़ दो..।'
    इतना ही नहीं कंदील कोहली को अनुष्का को छोड़ने के लिए बोल चुकी हैं। बता दें जिस दौरान अनुष्का और कोहली के बीच मनमुटाव चल रहा था तभी कंदील ने एक वीडियो में कहा, 'ओह माय गॉड, विराट कोहली बेहद मोहक हैं। प्लीज कोहली मेरे लिए अनुष्का को छोड़ दो..।'