Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ट्रेविस हेड का शतक, मतलब ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की, हैरान कर देंगे ये आंकड़े

ट्रेविस हेड का शतक, मतलब ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की, हैरान कर देंगे ये आंकड़े

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh Published on: December 10, 2024 0:09 IST
  • ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा। उनके शानदार शतक के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम वह मैच जीत सकी। उन्होंने उस मुकाबले में 140 रनों की पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा। उनके शानदार शतक के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम वह मैच जीत सकी। उन्होंने उस मुकाबले में 140 रनों की पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।
  • ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलकर कुल 16 शतक जड़े हैं। उन्होंने जब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जड़ा उनकी टीम एक भी मैच नहीं हारी है। उनके एक आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं।
    Image Source : Getty
    ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलकर कुल 16 शतक जड़े हैं। उन्होंने जब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जड़ा उनकी टीम एक भी मैच नहीं हारी है। उनके एक आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं।
  • हेड ने पिछले कुछ सालों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दमपर पूरी दुनिया में नाम कमाया है। हेड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक है। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 6 शतक जड़े हैं। इसके अलावा उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में भी 2 शतक दर्ज हैं।
    Image Source : Getty
    हेड ने पिछले कुछ सालों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दमपर पूरी दुनिया में नाम कमाया है। हेड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक है। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 6 शतक जड़े हैं। इसके अलावा उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में भी 2 शतक दर्ज हैं।
  • हेड ने पिछले कुछ सालों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दमपर पूरी दुनिया में नाम कमाया है। हेड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक है। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 6 शतक जड़े हैं। इसके अलावा उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में भी 2 शतक दर्ज हैं।
    Image Source : Getty
    हेड ने पिछले कुछ सालों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दमपर पूरी दुनिया में नाम कमाया है। हेड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक है। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 6 शतक जड़े हैं। इसके अलावा उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में भी 2 शतक दर्ज हैं।
  • ट्रेविस हेड के इन 16 शतकों में दो शतक काफी मशहूर हैं। उन्होंने ये दोनों शतक टीम इंडिया के खिलाफ जड़े हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे वर्ल्ड 2023 के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ा था और अपनी टीम के लिए ट्रॉफी जीतने में एक अहम योगदान दिया था। उनके ये दोनों ही शतक काफी मशहूर हैं।
    Image Source : Getty
    ट्रेविस हेड के इन 16 शतकों में दो शतक काफी मशहूर हैं। उन्होंने ये दोनों शतक टीम इंडिया के खिलाफ जड़े हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे वर्ल्ड 2023 के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ा था और अपनी टीम के लिए ट्रॉफी जीतने में एक अहम योगदान दिया था। उनके ये दोनों ही शतक काफी मशहूर हैं।
  • हेड के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने तीन फॉर्मेट मिला कर ऑस्ट्रेलिया के लिए 158 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 मैचों में 3413 रन, 69 वनडे मैचों में 2645 रन और 38 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1093 रन बनाए हैं।
    Image Source : Getty
    हेड के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने तीन फॉर्मेट मिला कर ऑस्ट्रेलिया के लिए 158 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 मैचों में 3413 रन, 69 वनडे मैचों में 2645 रन और 38 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1093 रन बनाए हैं।