क्रिकेट में किसी खिलाड़ी को कप्तानी मिलना और उसको संभालना आसान नहीं होता है। टीम मैनेजमेंट अक्सर उन खिलाड़ियों को कप्तानी का जिम्मा सौंपती है जिन्हें क्रिकेट का थोड़ा अनुभव होता है। लेकिन कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं कि युवा खिलाड़ी के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी डालना मजबूरी बन जाती है। तो आइए जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें बेहद ही कम उम्र में वनडे क्रिकेट में टीम की कप्तानी का मौका मिला।
जिंबाब्वे के प्रोस्पर उत्सेया वनडे क्रिकेट के इतिहास में कप्तानी का जिम्मा सभालने वाले 5वें सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने 21 साल 125 दिन की उम्र में अपने देश के लिए कप्तानी की थी।
जिंबाब्वे के ही पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ततेंदा तैबू को महज 20 साल 342 दिन की उम्र में वनडे कप्तान बनने का सौभाग्य हासिल हुआ था। हालांकि ततेंदा तैबू जिंबाब्वे की ओर से 150 वनडे मैच खेल ही सके।
हांगकांग के अंशुमन रथ ने 16 सितंबर 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। उस समय अंशुमन की उम्र महज 20 साल और 315 दिन थी।
बांग्लादेश के राजिन सालेह को महज 20 साल 297 दिन की उम्र में बांग्लादेश की वनडे टीम का कप्तान बनने का मौका मिला था। उन्होंने कप्तान के तौर पहला वनडे मैच 12 सिंतबर 2004 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
सबसे कम उम्र में वनडे कप्तान बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम दर्ज है। राशिद महज 19 वर्ष 165 दिन की उम्र में बतौर कप्तान 4 मार्च 2017 को वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ उतरे थे।
संपादक की पसंद