आईपीएल 2021 का क्लाइमैक्स खत्म हो चुका है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन की ट्रॉफी उठाई है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 27 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ये खिताब अपने नाम किया था। अब जब ये सीजन खत्म हो चुका है तो आइए देखते हैं इस सीजन के वो मूमेंट्स जिसने काफी लाइमलाइट बटोरी थी। जैसा कि विवाद हर सीजन होते ही है, इस सीजन भी कुछ विवादित घटनाएं हुईं जिसने फैंस और क्रिकेट पंडितों को चर्चा का विषय दिया। आइए देखते हैं इस सीजन के वो विवादित पल-
इस सीजन डेविड वॉर्नर को कप्तानी ही नहीं बल्कि प्लेइंग 11 से भी बाहर कर दिया गया था। इस सीजन ये भी अनुमान लगाए जा रहा हैं कि वॉर्नर अगले सीजन से ऑरेंज आर्मी का हिस्सा नहीं रहेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने राहुल त्रिपाठी द्वार ओवरथ्रो पर एक रन लेने का प्रयास किया था जब गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े ऋषभ पंत के शरीर से टकराकर दूर गई थी। इसके बाद अश्विन और मोर्गन के बीच मैदान में बहस देखने को मिली थी।
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो किसी ने सोचा नहीं होगा। पंजाब के कप्तान केएल राहुल थर्ड अंपायर से हुए ब्लंडर पर बिगड़ गए थे और अंपायर से उन्होंने काफी बहस की थी। बात ये थी कि देवदत्त पडिकक्ल को नॉट आउट करार दिया गया फिर राहुल ने रिव्यू लिया और साफ-साफ अल्ट्राएज पर स्पाइक नजर आ रहा था। फिर भी थर्ड अंपायर ने पडिक्कल को नॉट आउट दे दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर ड्वेन ब्रावो डाल रहे थे और बल्लेबाजी शिमरोन हेटमायर कर रहे थे। ब्रावो ने वो गेंद इतना वाइड डाली कि वो पिच से बाहर निकल गई। इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल दिया लेकिन तुरंत उन्होंने अपना फैसला बदल कर उसे वाइड दे दिया था।
आईपीएल 2021 के फाइनल मैच की दूसरी पारी के दौरान केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने गेंद को बल्ले से हिट किया जो स्पाइडरकैम केबल से टकराकर अंबाती रायडू के हाथ में जा गिरी। गिल को आउट करार नहीं दिया गया बल्कि उस गेंद को डेड बॉल करार दिया गया।
संपादक की पसंद