Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 500 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 500 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 29, 2020 21:59 IST
  • इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रैग ब्रेथवेट को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। इसी के साथ ब्रॉड टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें गेंदबाज और चौथे तेज गेंदबाज बन गए। आइए जानते हैं टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 500 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के बारे में......
    Image Source : Getty Images

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रैग ब्रेथवेट को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। इसी के साथ ब्रॉड टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें गेंदबाज और चौथे तेज गेंदबाज बन गए। आइए जानते हैं टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 500 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के बारे में......

  • वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने 28833 गेंद फेंकने के बाद टेस्ट में 500 विकेट लेने का कारनामा किया था।
    Image Source : pti

    वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने 28833 गेंद फेंकने के बाद टेस्ट में 500 विकेट लेने का कारनामा किया था।

  • इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का नंबर आता है जिन्हें टेस्ट में 500 विकेट का कारनामा करने के लिए 28430 गेंदें फेंकनी पड़ी।
 
    Image Source : pti

    इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का नंबर आता है जिन्हें टेस्ट में 500 विकेट का कारनामा करने के लिए 28430 गेंदें फेंकनी पड़ी।

     

  • इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। एंडरसन को 500 विकेट की उपलब्धि हासिल करने के लिए 28150 गेंदें खर्च करनी पड़ी।
    Image Source : pti

    इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। एंडरसन को 500 विकेट की उपलब्धि हासिल करने के लिए 28150 गेंदें खर्च करनी पड़ी।

  • इस मामलें में पहले नंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा हैं जिन्होंने 25528 गेंदों में 500 टेस्ट विकेट अपने नाम किए।
 
    Image Source : Getty

    इस मामलें में पहले नंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा हैं जिन्होंने 25528 गेंदों में 500 टेस्ट विकेट अपने नाम किए।