टेस्ट क्रिकेट में इन पांच बल्लेबाजों ने सबसे तेजी से बनाए 10000 रन, देखें पूरी लिस्ट
टेस्ट क्रिकेट में इन पांच बल्लेबाजों ने सबसे तेजी से बनाए 10000 रन, देखें पूरी लिस्ट
Written By: Rishikesh Singh Published on: February 02, 2024 14:13 IST
Image Source : getty
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जिसे आज तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड उन्होंने 195 टेस्ट पारियों में 10000 रन का आंकड़ा छु कर बनाया है। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है। उन्होंने भी 195 टेस्ट पारियों में 10000 रन बनाए थे। सचिन ने इस मामले में लारा की बराबरी की थी।
Image Source : Getty
श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने भी 195 टेस्ट पारियों में 10000 रन बनाए थे। वह इस मामले में सचिन और लारा की बराबरी पर हैं।
Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने 196 टेस्ट पारियों में 10000 रन बनाए थे। वह सचिन, लारा और कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक पारी के लिए चूक गए थे।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 206 टेस्ट पारियों में 10000 रन बनाए थे। वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। राहुल द्रविड़ अपने दौर के सबसे महान टेस्ट क्रिकेट थे।