Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. Year Ender 2024: अगले साल क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आएंगे ये धाकड़ विदेशी क्रिकेटर

Year Ender 2024: अगले साल क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आएंगे ये धाकड़ विदेशी क्रिकेटर

Vanson Soral Written By: Vanson Soral @VansonSoral Updated on: December 20, 2024 22:25 IST
  • साल 2024 खत्म होने को है और सभी क्रिकेट फैंस अगले साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अगले साल कई बड़े नाम मैदान पर नजर नहीं आएंगे क्योंकि इस साल धाकड़ क्रिकेटरों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।  आइए जानते हैं साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेने वाले क्रिकेटरों के बारें में...
    Image Source : GETTY
    साल 2024 खत्म होने को है और सभी क्रिकेट फैंस अगले साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अगले साल कई बड़े नाम मैदान पर नजर नहीं आएंगे क्योंकि इस साल धाकड़ क्रिकेटरों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आइए जानते हैं साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेने वाले क्रिकेटरों के बारें में...
  • जेम्स एंडरसन इस साल रिटायरमेंट लेने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी रहे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। एंडरसन ने 12 जुलाई 2024 को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने टेस्ट में 704 टेस्ट विकेट के साथ अपने करियर को विराम दिया।
    Image Source : GETTY
    जेम्स एंडरसन इस साल रिटायरमेंट लेने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी रहे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। एंडरसन ने 12 जुलाई 2024 को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने टेस्ट में 704 टेस्ट विकेट के साथ अपने करियर को विराम दिया।
  • इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने भी साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। साल 2014 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले 37 साल के मोइन ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 T20I मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 6000 से ज्यादा रन और 350 से ज्यादा विकेट झटके।
    Image Source : Getty
    इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने भी साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। साल 2014 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले 37 साल के मोइन ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 T20I मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 6000 से ज्यादा रन और 350 से ज्यादा विकेट झटके।
  • न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। मुनरो ने T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुने जाने के बाद ये फैसला लिया। मुनरो ने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 123 इंटरनेशनल मैच खेले और 3 हजार से ज्यादा रन अपने नाम किए।
    Image Source : GETTY
    न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। मुनरो ने T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुने जाने के बाद ये फैसला लिया। मुनरो ने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 123 इंटरनेशनल मैच खेले और 3 हजार से ज्यादा रन अपने नाम किए।
  • इंग्लैंड के डेविड मलान ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। 37 साल के मलान साल 2020 में नंबर T20I बल्लेबाज बने थे लेकिन इसके 4 साल बाद ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया।
    Image Source : GETTY
    इंग्लैंड के डेविड मलान ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। 37 साल के मलान साल 2020 में नंबर T20I बल्लेबाज बने थे लेकिन इसके 4 साल बाद ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया।
  • नील वैगनर न्यूजीलैंड के एक शानदार तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने 27 फरवरी 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। वैगनर की सबसे बड़ी उपलब्धि न्यूजीलैंड की पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत में उनकी खास भूमिका थी।
    Image Source : GETTY
    नील वैगनर न्यूजीलैंड के एक शानदार तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने 27 फरवरी 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। वैगनर की सबसे बड़ी उपलब्धि न्यूजीलैंड की पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत में उनकी खास भूमिका थी।
  • डीन एल्गर साल 2024 में रिटायरमेंट लेने वाले पहले क्रिकेटर रहे। एल्गर ने भारत के खिलाफ केपटाउन में न्यू ईयर टेस्ट के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एल्गर ने 86 टेस्ट मैचों में 37.92 के औसत के साथ 5347 रन बनाए। इसमें 14 शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे।
    Image Source : getty
    डीन एल्गर साल 2024 में रिटायरमेंट लेने वाले पहले क्रिकेटर रहे। एल्गर ने भारत के खिलाफ केपटाउन में न्यू ईयर टेस्ट के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एल्गर ने 86 टेस्ट मैचों में 37.92 के औसत के साथ 5347 रन बनाए। इसमें 14 शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे।