Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारतीय क्रिकेट टीम के ये तीन गेंदबाज जो वनडे क्रिकेट में हुए हैं सबसे अधिक सफल

भारतीय क्रिकेट टीम के ये तीन गेंदबाज जो वनडे क्रिकेट में हुए हैं सबसे अधिक सफल

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 06, 2020 16:58 IST
  •  
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण को सबसे मजबूत माना जा रहा है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी दुनिया के बल्लेबाजों पर अपना दबादबा कायम हुआ है।
    Image Source : Getty

     

    मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण को सबसे मजबूत माना जा रहा है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी दुनिया के बल्लेबाजों पर अपना दबादबा कायम हुआ है।

  • हालांकि इसके बावजूद ये सभी गेंदबाज विकेट लेने के मामले में अभी शुरुआती दौर में हैं। इनमें से कोई भी गेंदबाज वनडे क्रिकेट में अबतक 200 विकेट नहीं ले पाए हैं। आइए जानते हैं भारत के उन तीन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे अधिक विकेट लेकर अपना पड़चम लहराया है।
    Image Source : Getty

    हालांकि इसके बावजूद ये सभी गेंदबाज विकेट लेने के मामले में अभी शुरुआती दौर में हैं। इनमें से कोई भी गेंदबाज वनडे क्रिकेट में अबतक 200 विकेट नहीं ले पाए हैं। आइए जानते हैं भारत के उन तीन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे अधिक विकेट लेकर अपना पड़चम लहराया है।

  • इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अजीत अगरकर का नाम आता है। अगरकर साल 2007 में क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। अपने 9 साल के वनडे करियर में उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 191 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 288 विकेट हासिल किए हैं।
 
    Image Source : getty

    इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अजीत अगरकर का नाम आता है। अगरकर साल 2007 में क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। अपने 9 साल के वनडे करियर में उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 191 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 288 विकेट हासिल किए हैं।

     

  • वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ का नाम आता है। श्रीनाथ भारत के लिए 229 वनडे मैचों में 315 विकेट अपने नाम किए।
    Image Source : getty

    वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ का नाम आता है। श्रीनाथ भारत के लिए 229 वनडे मैचों में 315 विकेट अपने नाम किए।

  •  
इसके अलावा वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज में पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का नाम सबसे पहले आता है। कुंबले 269 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने कुल 334 विकेट लिए हैं।
    Image Source : Getty

     

    इसके अलावा वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज में पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का नाम सबसे पहले आता है। कुंबले 269 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने कुल 334 विकेट लिए हैं।