क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे मुश्किल टेस्ट को माना जाता है। इस फॉर्मेट में खिलाड़ी पांच दिनों तक अपने कौशल का प्रदर्शन करता है। खास तौर से बल्लेबाज अपनी टीम के लिए धीरे-धीरे पारी को संवारता है और उसे बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाता है।
Image Source : Getty
इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों के संयम की असल परीक्षा होती है और वे रन बनाने के लिए इंतजार करते हैं लेकिन इस फॉर्मेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टी-20 जैसी तूफानी पारी खेली और अपने नाम कुछ खास रिकॉर्ड दर्ज करा गए। ऐसे ही कुछ बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में दुनिया के टॉप तीन टेस्ट बल्लेबाजों में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक का आता है। मिस्बाह ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 21 गेंद में 50 रन बना दिए जो कि एक रिकॉर्ड है।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का नाम आता है। वार्नर ने साल 2016-17 में पाकिस्तान के खिलाफ महज 23 गेंद में पचासा जड़ने का कारनामा किया था।
Image Source : Getty
वहीं तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस का नाम आता है। कालिस साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 24 गेंद में अर्द्धशतक बनाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था।