BCCI ने पुष्टि कर दी है कि इस बार IPL 2020 भारत के बाहर संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में खेला जागा। ये पहली बार नहीं है जब आईपीएल का आयोजन UAE में हो रहा है। इससे पहले साल 2014 में देश में आम चुनावों की वजह से IPL 2014 का पहला लेग UAE में खेला गया था जिसमें कुल 20 मैच हुए थे। आइए जानते हैं UAE में हुए IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में.....
Image Source : twitter
2014 में UAE में हुई आईपीएल में अजिंक्य रहाणे चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए रहाणे ने 5 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 182 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 72 रन था।
Image Source : BCCI
इस लिस्ट में तीसरे नबंर पर हैं ब्रैडन मैकुलम जिन्होंने 2014 आईपीएल में यूएई में खेलते हुए 5 मैचों में 193 रन जड़े थे। CSK की ओर से खेलते हुए मैकुलम ने इस दौरान 2 अर्धशतक जड़े और कुल 9 छक्के लगाए।
Image Source : Twitter
UAE में खेलते हुए IPL में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं ड्वेन स्मिथ। स्मिथ ने CSK के लिए 5 मैचों में 240 रन जड़े थे और 15 छक्के लगाए थे।
Image Source : Twitter/lionsdenkxip
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल टॉप पर हैं जिन्होंने पंजाब की ओर से UAE में हुए IPL 2014 में 5 मैच खेलते हुए 300 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे।