Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. पिछली पांच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों ने जीता है प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब, भारत का दबदबा

पिछली पांच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों ने जीता है प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब, भारत का दबदबा

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh Published on: November 12, 2024 23:14 IST
  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़ेगी। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है। पिछले पांच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ने भारत ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पिछले पांच बार किस खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है।
    Image Source : Getty
    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़ेगी। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है। पिछले पांच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ने भारत ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पिछले पांच बार किस खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है।
  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। उन्होंने उस सीरीज में 8 पारियों में जमकर रन बनाए थे। वह काफी शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने भारत के खिलाफ 128.16 की औसत से 769 रन बनाए थे।
    Image Source : Getty
    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। उन्होंने उस सीरीज में 8 पारियों में जमकर रन बनाए थे। वह काफी शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने भारत के खिलाफ 128.16 की औसत से 769 रन बनाए थे।
  • टीम इंडिया स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2017 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। रवींद्र जडेजा उस सीरीज के दौरान ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 पारियों में 25 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 6 पारियों में 127 रन भी बनाए थे।
    Image Source : Getty
    टीम इंडिया स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2017 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। रवींद्र जडेजा उस सीरीज के दौरान ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 पारियों में 25 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 6 पारियों में 127 रन भी बनाए थे।
  • भारत के स्टार टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। पुजारा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए सीरीज में उन्होंने 7 पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे। वह उस सीरीज में कमाल के फॉर्म में थे। जिसके कारण टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उस सीरीद में 2-1 से मात दी थी। जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
    Image Source : Getty
    भारत के स्टार टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। पुजारा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए सीरीज में उन्होंने 7 पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे। वह उस सीरीज में कमाल के फॉर्म में थे। जिसके कारण टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उस सीरीद में 2-1 से मात दी थी। जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
  • ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। उन्होंने इस सीरीज के दौरान 8 पारियों में 20.04 के औसत से 21 विकेट झटके थे। भारत ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। फिर भी पैट कमिंस ने प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। उन्होंने इस सीरीज के दौरान 8 पारियों में 20.04 के औसत से 21 विकेट झटके थे। भारत ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। फिर भी पैट कमिंस ने प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।
  • आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी। जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। इस सीरीज में दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। यह दो खिलाड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा हैं। अश्विन ने 8 पारियों में 25 विकेट झटके थे। वहीं जडेजा ने 8 पारियों में 22 विकेट लिए थे। वहीं बल्ले से उन्होंने 5 पारियों में 135 रन बनाए थे।
    Image Source : Getty
    आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी। जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। इस सीरीज में दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। यह दो खिलाड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा हैं। अश्विन ने 8 पारियों में 25 विकेट झटके थे। वहीं जडेजा ने 8 पारियों में 22 विकेट लिए थे। वहीं बल्ले से उन्होंने 5 पारियों में 135 रन बनाए थे।