ऑस्ट्रेलिया का दौरा पहली बार करेंगे ये 8 खिलाड़ी, टीम इंडिया के स्क्वाड में मिला है मौका
ऑस्ट्रेलिया का दौरा पहली बार करेंगे ये 8 खिलाड़ी, टीम इंडिया के स्क्वाड में मिला है मौका
Written By: Rishikesh Singh Published on: October 25, 2024 23:59 IST
Image Source : Getty
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। टीम इंडिया में कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है। जिसमें से 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टीम इंडिया की तरफ से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। इस खिलाड़ियों ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में आइए इन 8 खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यशस्वी जयसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। यशस्वी जयसवाल का चुना जाना तया था, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन को उनके घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण मौका मिला है। अभिमन्यु ईश्वरन पहली बार टीम इंडिया के खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। इसके अलावा यशस्वी जयसवाल के लिए भी यह पहला मौक होने जा रहा है।
Image Source : Getty
नीतिश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हैं। नीतिश कुमार रेड्डी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। वहीं हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। यह दोनों प्लेयर पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।
Image Source : Getty
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का टीम इंडिया के स्क्वाड का चुना जाना तय था। इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू काफी पहले कर लिया है, लेकिन यह दोनों पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। इससे पहले दोनों ने टीम इंडिया के खिलाड़ी रहते हुए ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं किया था। सरफराज खान मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर होंगे।
Image Source : Getty
आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल है। टीम इंडिया के पेस अटैक को बढ़ाने के लिए इन दोनों प्लेयर्स को शामिल किया गया है। आकाश दीप अच्छे फॉर्म में हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा लंबे इंजरी ब्रेक के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी पहली बार बतौर टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।