Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. देखें कैसी गुज़रीं हार्दिक पंड्या पर अंतिम ओवर की वो छह बॉलें

देखें कैसी गुज़रीं हार्दिक पंड्या पर अंतिम ओवर की वो छह बॉलें

India TV Sports Desk
Published : March 24, 2016 11:40 IST
  • आख़िरकार कप्तान धोनी और नेहरा की सलाह ने काम कर दिखाया और टीम इंडिया हार के जबड़े से जीत को खींच लाई। हार्दिक पंड्या जहां खुशी से उछल पड़े वहीं युवराज सिंह ने भी जश्न में शामिल हो गए।
    आख़िरकार कप्तान धोनी और नेहरा की सलाह ने काम कर दिखाया और टीम इंडिया हार के जबड़े से जीत को खींच लाई। हार्दिक पंड्या जहां खुशी से उछल पड़े वहीं युवराज सिंह ने भी जश्न में शामिल हो गए।
  • करो या मरो की स्थिति थी दोनों टीमों के लिए। बांग्लादेश के शब्बीर रहमान ने जब चौक्का जड़ दिया तो हार्दिक पंड्या का तो मानो कलेजा ही मुंह को आ गया।
    करो या मरो की स्थिति थी दोनों टीमों के लिए। बांग्लादेश के शब्बीर रहमान ने जब चौक्का जड़ दिया तो हार्दिक पंड्या का तो मानो कलेजा ही मुंह को आ गया।
  • हालात के हताश हार्दिक पंड्या को टीम के वरिष्ठ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने तसल्ली दी और कुछ टिप्स भी दिए।
    हालात के हताश हार्दिक पंड्या को टीम के वरिष्ठ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने तसल्ली दी और कुछ टिप्स भी दिए।
  • हार्दिक पंड्या पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में डेथ ओवर कर रहे थे और ज़ाहिर है नतीजा जश्न मनाने वाला तो था ही।
    हार्दिक पंड्या पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में डेथ ओवर कर रहे थे और ज़ाहिर है नतीजा जश्न मनाने वाला तो था ही।
  • तनाव में बॉलिंग करते समय क्या मेहसूस होता है ये कोई हार्दक पंड्या से पूछे और ये भी पूछे कि तनाव मुक्त हने के बाद कैसा मेहसूस होता है।
    तनाव में बॉलिंग करते समय क्या मेहसूस होता है ये कोई हार्दक पंड्या से पूछे और ये भी पूछे कि तनाव मुक्त हने के बाद कैसा मेहसूस होता है।
  • ज़बरदस्त उतार चढ़ाव के बाद जब विकेट मिला तो हार्दिक पंड्या को समझ नहीं आया कि जश्न मनाऊं या गुस्सा करुं।
    ज़बरदस्त उतार चढ़ाव के बाद जब विकेट मिला तो हार्दिक पंड्या को समझ नहीं आया कि जश्न मनाऊं या गुस्सा करुं।
  • जीत के बाद भौचक्के विराट कोहली मानो पंड्या से कह रहे हों, ओए...तू कर दित्ता....
    जीत के बाद भौचक्के विराट कोहली मानो पंड्या से कह रहे हों, ओए...तू कर दित्ता....