टेस्ट क्रिकेट में जबसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हुआ है उसके बाद से इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन पहले से काफी बेहतरीन देखने को मिला है, जिसकी एक सबसे बड़ी वजह कप्तान भी। विराट कोहली से रोहित शर्मा तक सभी कप्तानों के नेतृत्व में भारतीय टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है फिर वह चाहे घर पर हो या घर से बाहर। ऐसे में हम आपको WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच घर से बाहर जीतने वाले भारतीय कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में घर से बाहर कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें से टीम इंडिया 5 को जीतने में सफल रही। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के प्लेयर्स का विदेशी सरजमीं पर अलग तरह के दबदबे की शुरुआत देखने को मिली थी।
Image Source : Getty
अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के नियमित कप्तान तो नहीं रहे लेकिन विराट कोहली की अनुपस्थिति में उन्होंने इस जिम्मेदारी को जरूर निभाया है। रहाणे ने विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 2 में टीम को जीत हासिल हुई है। इसमें ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर मिली ऐतिहासिक जीत भी शामिल है।
Image Source : Getty
केएल राहुल को भी भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है और उन्होंने घर से बाहर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में तीन बार टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी को निभाया है, जिसमें से 2 में भारतीय टीम मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही है।
Image Source : Getty
रोहित शर्मा जो अभी भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में संभाल रहे हैं उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने घर से बाहर 5 टेस्ट मैच WTC के इतिहास में खेले हैं और इसमें से 2 में टीम को जीत हासिल हुई है, जिसमें अभी और इजाफा होना तय है।
Image Source : Getty
मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की 2 मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला है। इसमें से एक मैच में जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं एक मैच को टीम इंडिया जीतने में सफल रही।