Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. देखें रियो ओलंपिक में खिलाड़ी अपना वक़्त कैसे बिता रहे हैं

देखें रियो ओलंपिक में खिलाड़ी अपना वक़्त कैसे बिता रहे हैं

India TV Sports Desk
Published : August 04, 2016 10:27 IST
  • रियो ओलंपिक शुरु होने में लगभग 24 घंटे बाक़ी रह गए हैं लेकिन ज़्यादातर देशों की टीमें यहां आ चुकी हैं। हमारे लिए भले ही खेल शुरु न हुए हों लेकिन इन खिलाड़ियों के लिए शुरु हो चुके हैं और इसकी शुरुआत हुई है इनकी मज़ेदार सेल्फियों से जो इन्होंने बोरियत दूर करने के लिए खींची हैं। इन तस्वीरों को देखकर जहां आपकी हंसी छूट जाएगी वहीं इनमें टीम स्प्रिट भी नज़र आती हैं।
    रियो ओलंपिक शुरु होने में लगभग 24 घंटे बाक़ी रह गए हैं लेकिन ज़्यादातर देशों की टीमें यहां आ चुकी हैं। हमारे लिए भले ही खेल शुरु न हुए हों लेकिन इन खिलाड़ियों के लिए शुरु हो चुके हैं और इसकी शुरुआत हुई है इनकी मज़ेदार सेल्फियों से जो इन्होंने बोरियत दूर करने के लिए खींची हैं। इन तस्वीरों को देखकर जहां आपकी हंसी छूट जाएगी वहीं इनमें टीम स्प्रिट भी नज़र आती हैं।
  • नाविक ल्यूक पैशेंस ने अपने रुममेट की ये तस्वीर ट्वीटर पर सेयर की और लिखा: 'गोलुम के साथ कमरा शेयर करना काफी मुश्किल है,#इनके लिए कपड़े लाओ'
    नाविक ल्यूक पैशेंस ने अपने रुममेट की ये तस्वीर ट्वीटर पर सेयर की और लिखा: 'गोलुम के साथ कमरा शेयर करना काफी मुश्किल है,#इनके लिए कपड़े लाओ'
  • बास्केटबॉल स्टार एलिज़ाबेथ कैम्बेज (बाएं) ने साथी खिलाड़ी टेसा लैवी के साथ फ़ोटो शेयर की। दोनों ने 'जीका निरोधक मच्छरदानी पकड़ रखी है।
    बास्केटबॉल स्टार एलिज़ाबेथ कैम्बेज (बाएं) ने साथी खिलाड़ी टेसा लैवी के साथ फ़ोटो शेयर की। दोनों ने 'जीका निरोधक मच्छरदानी पकड़ रखी है।
  • एंड्रू बोगट को शॉवर में नहाना बहुत पसंद है लेकिन पर्दे में। यही वजह है कि वह शॉवर के पर्दे में हुक लगा रहे हैं।
    एंड्रू बोगट को शॉवर में नहाना बहुत पसंद है लेकिन पर्दे में। यही वजह है कि वह शॉवर के पर्दे में हुक लगा रहे हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया की महिला फुटबॉल टीम बीच पर सनबाथ का आनंद लेते हुए।
    ऑस्ट्रेलिया की महिला फुटबॉल टीम बीच पर सनबाथ का आनंद लेते हुए।
  • अमेरिका की जिमनास्ट सिमोन बाइल्स 4 फुट 8 इंच की हैं और उन्होंने तस्वीर खिंचवा ली वॉलीबॉल प्लेयर डेविड ली के साथ जो 6 फुट 8 इंच के हैं।
    अमेरिका की जिमनास्ट सिमोन बाइल्स 4 फुट 8 इंच की हैं और उन्होंने तस्वीर खिंचवा ली वॉलीबॉल प्लेयर डेविड ली के साथ जो 6 फुट 8 इंच के हैं।
  • उसेन बोल्ट ने समय निकालकर बार्ज़ील नौसेनिकों के सात तस्वीर खिंचवाई।
    उसेन बोल्ट ने समय निकालकर बार्ज़ील नौसेनिकों के सात तस्वीर खिंचवाई।
  • तैराक टिमोथी वैंटर और एलिया एटकिंसन शायद बच्चों के टब बैठे हैं..लेकिन रुकिये, ये बच्चों का टब नहीं है बल्कि वे दिन भर कड़ी मेहनत के बाद आइस बाथ ले रहे हैं।
    तैराक टिमोथी वैंटर और एलिया एटकिंसन शायद बच्चों के टब बैठे हैं..लेकिन रुकिये, ये बच्चों का टब नहीं है बल्कि वे दिन भर कड़ी मेहनत के बाद आइस बाथ ले रहे हैं।
  • उसेन बोल्ट ने ब्राज़ील के ग़रीब बच्चों के साथ अपने चिरपरिचित अंदाज़ में फ़ोटो खिंचवाई।
    उसेन बोल्ट ने ब्राज़ील के ग़रीब बच्चों के साथ अपने चिरपरिचित अंदाज़ में फ़ोटो खिंचवाई।
  • रुस की सिंक्रोनाइज़्ड तैराक रियो रवानगी के पहले हाई स्प्रिट में।
    रुस की सिंक्रोनाइज़्ड तैराक रियो रवानगी के पहले हाई स्प्रिट में।
  • विंबल्डन हॉटी एगनीस्ज़का राडवांस्का रियो की फ़्लाइट का इंतज़ार करते करते बोर हो गईं।
    विंबल्डन हॉटी एगनीस्ज़का राडवांस्का रियो की फ़्लाइट का इंतज़ार करते करते बोर हो गईं।