Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. Team India: IPL में कमाल के बाद टीम इंडिया में मिली जगह, अब कहां गायब हो गए ये भारतीय खिलाड़ी

Team India: IPL में कमाल के बाद टीम इंडिया में मिली जगह, अब कहां गायब हो गए ये भारतीय खिलाड़ी

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4 Published on: November 07, 2022 16:40 IST
  • टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी जो आईपीएल के बाद टीम में आए लेकिन अब गायब हैं
    Image Source : GETTYIMAGES
    टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी जो आईपीएल के बाद टीम में आए लेकिन अब गायब हैं
  • क्रुणाल पंड्या- 2016 में IPL डेब्यू के बाद मुंबई इंडियंस के लिए जलवा बिखेरने वाले हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने 2018 में टी20 फॉर्मेट से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें वनडे डेब्यू का भी मौका मिला। उस वक्त हार्दिक अच्छे फॉर्म में नहीं थे। टीम इंडिया को एक ऑलराउंडर की तलाश थी। क्रुणाल ने भारत के लिए 5 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल खेले। वह जुलाई 2021 से टीम से गायब हैं।
    Image Source : GETTYIMAGES
    क्रुणाल पंड्या- 2016 में IPL डेब्यू के बाद मुंबई इंडियंस के लिए जलवा बिखेरने वाले हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने 2018 में टी20 फॉर्मेट से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें वनडे डेब्यू का भी मौका मिला। उस वक्त हार्दिक अच्छे फॉर्म में नहीं थे। टीम इंडिया को एक ऑलराउंडर की तलाश थी। क्रुणाल ने भारत के लिए 5 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल खेले। वह जुलाई 2021 से टीम से गायब हैं।
  • वेंकटेश अय्यर- हार्दिक पंड्या के सबसे बड़े विकल्प के तौर पर आईपीएल के मंच से उठकर टीम इंडिया में वेंकटेश अय्यर से सभी को बहुत उम्मीदें थीं। नवंबर 2021 में अय्यर ने टी20 डेब्यू किया और जनवरी 2022 में उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिली। अय्यर ने 9 टी20 इंटरनेशनल और 2 वनडे खेले लेकिन फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद से वह टीम से गायब हैं।
    Image Source : GETTYIMAGES
    वेंकटेश अय्यर- हार्दिक पंड्या के सबसे बड़े विकल्प के तौर पर आईपीएल के मंच से उठकर टीम इंडिया में वेंकटेश अय्यर से सभी को बहुत उम्मीदें थीं। नवंबर 2021 में अय्यर ने टी20 डेब्यू किया और जनवरी 2022 में उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिली। अय्यर ने 9 टी20 इंटरनेशनल और 2 वनडे खेले लेकिन फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद से वह टीम से गायब हैं।
  • राहुल चाहर- 2019 वर्ल्ड कप के बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के आउट ऑफ फॉर्म होने से एक लेग स्पिनर की तलाश टीम को थी। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी राहुल चाहर को 2019 में टी20 में मौका मिला फिर 2021 में उन्होंने वनडे डेब्यू भी किया। लेकिन वह भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे ही खेले। जुलाई 2021 में श्रीलंका सीरीज के बाद से उनका अता-पता नहीं है।
    Image Source : GETTYIMAGES
    राहुल चाहर- 2019 वर्ल्ड कप के बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के आउट ऑफ फॉर्म होने से एक लेग स्पिनर की तलाश टीम को थी। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी राहुल चाहर को 2019 में टी20 में मौका मिला फिर 2021 में उन्होंने वनडे डेब्यू भी किया। लेकिन वह भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे ही खेले। जुलाई 2021 में श्रीलंका सीरीज के बाद से उनका अता-पता नहीं है।
  • वरुण चक्रवर्ती- IPL में बतौर मिस्ट्री स्पिनर उभरकर आए वरुण चक्रवर्ती ने 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्हें इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम में जगह मिली। मौजूदा समय में वरुण 6 टी20 इंटरनेशनल खेलने के बाद पिछले एक साल से टीम से बाहर हैं।
    Image Source : GETTYIMAGES
    वरुण चक्रवर्ती- IPL में बतौर मिस्ट्री स्पिनर उभरकर आए वरुण चक्रवर्ती ने 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्हें इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम में जगह मिली। मौजूदा समय में वरुण 6 टी20 इंटरनेशनल खेलने के बाद पिछले एक साल से टीम से बाहर हैं।
  • टी नटराजन- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2020-21 में गई टीम इंडिया के साथ एक खिलाड़ी ऐसा शामिल थी जिसकी किस्मत चमक रही थी। उसी दौरे पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को आईपीएल के प्रदर्शन का रिजल्ट मिला और उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। लेकिन मार्च 2021 तक 4 टी20 2 वनडे और 1 टेस्ट खेलने के बाद से नटराजन टीम से गायब हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हुई उनकी इंजरी ने उनके करियर पर फिलहाल फुलस्टॉप लगा दिया है।
    Image Source : GETTYIMAGES
    टी नटराजन- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2020-21 में गई टीम इंडिया के साथ एक खिलाड़ी ऐसा शामिल थी जिसकी किस्मत चमक रही थी। उसी दौरे पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को आईपीएल के प्रदर्शन का रिजल्ट मिला और उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। लेकिन मार्च 2021 तक 4 टी20 2 वनडे और 1 टेस्ट खेलने के बाद से नटराजन टीम से गायब हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हुई उनकी इंजरी ने उनके करियर पर फिलहाल फुलस्टॉप लगा दिया है।