Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. एशिया कप के लिए रवाना होने के पहले टीम इंडिया ने ऐसी शूट की स्वच्छ भारत कैंपेन

एशिया कप के लिए रवाना होने के पहले टीम इंडिया ने ऐसी शूट की स्वच्छ भारत कैंपेन

India TV Sports Desk
Updated : February 24, 2016 17:31 IST
  • रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अजंक्य रहाणे और हार्दिक पंड्या स्वच्छ भारत मुहिम के लिए शूट के पहले ग्रुप फ़ोटो खिंचवाते हुए।
    रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अजंक्य रहाणे और हार्दिक पंड्या स्वच्छ भारत मुहिम के लिए शूट के पहले ग्रुप फ़ोटो खिंचवाते हुए।
  • रोहित शर्मा शॉट देने के पहले गंभीर मुद्रा में
    रोहित शर्मा शॉट देने के पहले गंभीर मुद्रा में
  • सजना है मुझे स्वच्छ भारत के लिए रोहित शर्मा मैक अप करवाते हुए।
    सजना है मुझे स्वच्छ भारत के लिए रोहित शर्मा मैक अप करवाते हुए।
  • खेल का मैदान हो या शूट की लोकेशन, कप्तान धोनी के चेहरे पर कभी शिकन नहीं होती।
    खेल का मैदान हो या शूट की लोकेशन, कप्तान धोनी के चेहरे पर कभी शिकन नहीं होती।
  • धोनी मानो कह रहो हों चलो शूट तो पूरी हुई, अब एक सेल्फ़ी हो जाए। साथ में हार्दिक पंड्या और सुरेश रैना।
    धोनी मानो कह रहो हों चलो शूट तो पूरी हुई, अब एक सेल्फ़ी हो जाए। साथ में हार्दिक पंड्या और सुरेश रैना।
  • मैंने कहा था न बॉलिंग के अलावा मैं एक्टिंग भी जानता हूं।
    मैंने कहा था न बॉलिंग के अलावा मैं एक्टिंग भी जानता हूं।
  • मैडम ज़रा एक मिनट....ज़रा अपनी ज़ुल्फ़ संवार लूं। सुरेश रैना
    मैडम ज़रा एक मिनट....ज़रा अपनी ज़ुल्फ़ संवार लूं। सुरेश रैना
  • माना कि मैं ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी नहीं करता लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि यहां मेरा शॉट आख़िरी में लिया जाए। अजंक्य रहाणे
    माना कि मैं ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी नहीं करता लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि यहां मेरा शॉट आख़िरी में लिया जाए। अजंक्य रहाणे
  • बस हार्दिक साहब, ज़रा एक फिनिशिंग टच दे दूं और आप तैयार शॉट देने के लिए। हार्दिक पंड्या
    बस हार्दिक साहब, ज़रा एक फिनिशिंग टच दे दूं और आप तैयार शॉट देने के लिए। हार्दिक पंड्या