बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिछली पांच सीरीज में रहा है टीम इंडिया का दबदबा, ऑस्ट्रेलिया से इतना आगे है भारत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिछली पांच सीरीज में रहा है टीम इंडिया का दबदबा, ऑस्ट्रेलिया से इतना आगे है भारत
Written By: Rishikesh Singh Published on: October 27, 2024 23:57 IST
Image Source : Getty
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी पिछले 10 सालों में ऑस्ट्रेलिया ने एक भी बार बॉर्डर-गावस्कर का खिताब नहीं जीता है। टीम इंडिया ने हर बार उन्हें हराया। ऐसे में आइए जानते हैं कि पिछली पांच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कैसा रहा है हाल।
Image Source : Getty
टीम इंडिया ने पिछले पांच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में से बार खिताब जीता है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक बार जीत सकी है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रहा है और भारत, ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले 4-1 से आगे हैं।
Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार साल 2014 में बॉर्डर-गावस्कर का खिताब जीता था। उस सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया था। 4 मैचों की उस टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में ही एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
Image Source : Getty
साल 2014 के बाद से चार बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई, लेकिन एक भी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस खिताब को हाथ नहीं लगा सकी। साल 2014 रे बाद इस सीरीज का आयोजन 2016 में भारत में किया गया था। जहां टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।
Image Source : Getty
इसके बाद साल 2018-19 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। जहां चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 2-1 से हरा दिया। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी ऐतिहासिक रही। भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर टेस्ट सीरीज हराई थी। विराट कोहली उस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे।
Image Source : Getty
उसके बाद भारतीय टीम ने फिर से साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और ऑस्ट्रेलिया को फिर से उन्हीं के घर पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीता और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से कायम रखा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा 2023 में किया। टीम इंडिया ने उन्हें इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया। भारतीय टीम इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चैंपियन टीम है।