Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें, RCB नंबर 3 पर

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें, RCB नंबर 3 पर

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: November 21, 2024 18:04 IST
  • आईपीएल ऑक्शन करीब है। इस बार 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसी के बाद तय होगा कि कौन सी टीम कितनी मजबूत है और कितनी कमजोर। आईपीएल जीतने की आधी राह इसी ऑक्शन से तय हो जाती है। हालांकि कुछ टीमें अच्छी होने के बाद भी आईपीएल में ज्यादा कुछ नहीं कर पातीं। चलिए आपको बताते है कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम कौन सी है। अगर आपको लगता है कि ये आरसीबी है तो गलत है। आरसीबी तीसरे नंबर पर है।
    Image Source : pti
    आईपीएल ऑक्शन करीब है। इस बार 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसी के बाद तय होगा कि कौन सी टीम कितनी मजबूत है और कितनी कमजोर। आईपीएल जीतने की आधी राह इसी ऑक्शन से तय हो जाती है। हालांकि कुछ टीमें अच्छी होने के बाद भी आईपीएल में ज्यादा कुछ नहीं कर पातीं। चलिए आपको बताते है कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम कौन सी है। अगर आपको लगता है कि ये आरसीबी है तो गलत है। आरसीबी तीसरे नंबर पर है।
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स है। टीम ने साल 2008 से लेकर 2024 तक कुल 252 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 112 मैचों में उसे जीत मिली है, वहीं 134 मैच टीम हारी है। शायद यही वजह है कि टीम अभी एक भी बार इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाई है।
    Image Source : pti
    आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स है। टीम ने साल 2008 से लेकर 2024 तक कुल 252 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 112 मैचों में उसे जीत मिली है, वहीं 134 मैच टीम हारी है। शायद यही वजह है कि टीम अभी एक भी बार इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाई है।
  • पंजाब किंग्स की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। टीम ने साल 2008 से लेकर 2024 तक कुल 246 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान टीम ने केवल 109 मैच ही जीते हैं और 133 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। ये भी ऐसी टीम है, जो अभी तक कभी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।
    Image Source : pti
    पंजाब किंग्स की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। टीम ने साल 2008 से लेकर 2024 तक कुल 246 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान टीम ने केवल 109 मैच ही जीते हैं और 133 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। ये भी ऐसी टीम है, जो अभी तक कभी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।
  • हमने आपको पहले ही बताया कि आरसीबी इस लिस्ट में नंबर 3 पर है। तो उसकी भी कहानी जान लीजिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक आईपीएल में 256 मुकाबले खेलकर 121 जीते हैं और उसे 128 में हार का मुंह देखना पड़ा है। आरसीबी भी साल 2008 से ही आईपीएल खेल रही है, लेकिन अब तक कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
    Image Source : pti
    हमने आपको पहले ही बताया कि आरसीबी इस लिस्ट में नंबर 3 पर है। तो उसकी भी कहानी जान लीजिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक आईपीएल में 256 मुकाबले खेलकर 121 जीते हैं और उसे 128 में हार का मुंह देखना पड़ा है। आरसीबी भी साल 2008 से ही आईपीएल खेल रही है, लेकिन अब तक कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर का भी नाम इस लिस्ट में आता है। टीम ने अब तक आईपीएल में 252 मैच खेले हैं और उसमें से 130 में उसे जीत मिली है, वहीं टीम 117 मुकाबले हारी भी है। केकेआर ने अब तक तीन आईपीएल खिताब जीते हैं और इस वक्त यानी मौजूद चैंपियन भी यही टीम है।
    Image Source : pti
    कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर का भी नाम इस लिस्ट में आता है। टीम ने अब तक आईपीएल में 252 मैच खेले हैं और उसमें से 130 में उसे जीत मिली है, वहीं टीम 117 मुकाबले हारी भी है। केकेआर ने अब तक तीन आईपीएल खिताब जीते हैं और इस वक्त यानी मौजूद चैंपियन भी यही टीम है।
  • मुंबई इंडियंस का नाम इस लिस्ट में देखकर शायद आप चौंक गए होंगे। क्योंकि इसे चैंपियन टीम माना जाता है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अब तक 261 मैच खेलकर उसमें से 142 जीते हैं और 115 में उसे हार मिली है। पिछले कुछ सीजन टीम के लिए अच्छे नहीं गए हैं। यही वजह है कि टीम इस लिस्ट में नंबर 5 पर पहुंच गई है।
    Image Source : pti
    मुंबई इंडियंस का नाम इस लिस्ट में देखकर शायद आप चौंक गए होंगे। क्योंकि इसे चैंपियन टीम माना जाता है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अब तक 261 मैच खेलकर उसमें से 142 जीते हैं और 115 में उसे हार मिली है। पिछले कुछ सीजन टीम के लिए अच्छे नहीं गए हैं। यही वजह है कि टीम इस लिस्ट में नंबर 5 पर पहुंच गई है।