Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. देखें तस्वीरें : SRH ने प्वॉइंट्स टेबल में खोला अपना खाता, जीत की हैट्रिक लगानी से चूकी DC

देखें तस्वीरें : SRH ने प्वॉइंट्स टेबल में खोला अपना खाता, जीत की हैट्रिक लगानी से चूकी DC

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 30, 2020 11:58 IST
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से मात देकर आईपीएल 2020 का अपना पहला मैच जीता।
    Image Source : IPLT20.com

    सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से मात देकर आईपीएल 2020 का अपना पहला मैच जीता।

  • डेविड वॉर्नर (45) और जॉनी बेयरस्टो (53) ने हैदराबाद को सधी हुई शुरुआत दी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई।
    Image Source : IPLT20.com

    डेविड वॉर्नर (45) और जॉनी बेयरस्टो (53) ने हैदराबाद को सधी हुई शुरुआत दी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई।

  • मनीष पांडे के जल्दी आउट होने के बाद विलियमसन (41) ने तेजी से रन बनाए और टीम को 162 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 
    Image Source : IPLT20.com

    मनीष पांडे के जल्दी आउट होने के बाद विलियमसन (41) ने तेजी से रन बनाए और टीम को 162 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

  • दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए।
    Image Source : IPLT20.com

    दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए।

  • दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही 2 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए और उनके बाद भी कोई खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। दिल्ली की ओर से धवन ने सबसे अधिक 34 रन बनाए।
    Image Source : IPLT20.com

    दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही 2 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए और उनके बाद भी कोई खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। दिल्ली की ओर से धवन ने सबसे अधिक 34 रन बनाए।

  • राशिद खान ने इस मैच में 14 रन देकर तीन विकेट लिए और हैदराबाद दिल्ली को 147 रन पर रोकने में सफल रही।
    Image Source : IPLT20.com

    राशिद खान ने इस मैच में 14 रन देकर तीन विकेट लिए और हैदराबाद दिल्ली को 147 रन पर रोकने में सफल रही।