Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. PHOTOS : बेयरस्टो ने दिलाई हैदराबाद को बड़ी जीत, पंजाब को मिली लगातार चौथी हार

PHOTOS : बेयरस्टो ने दिलाई हैदराबाद को बड़ी जीत, पंजाब को मिली लगातार चौथी हार

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 09, 2020 12:49 IST
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2020 के 22वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया। 
    Image Source : iplt20.com

    सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2020 के 22वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया। 

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने  55 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान डेविड वार्नर ने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए। 
    Image Source : IPLT20.com

    सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने  55 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान डेविड वार्नर ने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए। 

  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 16.5 ओवरों में 132 रनों पर ही ढेर हो गई। पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 37 गेंदों पर 77 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। पूरन के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 11 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया।
    Image Source : pti

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 16.5 ओवरों में 132 रनों पर ही ढेर हो गई। पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 37 गेंदों पर 77 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। पूरन के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 11 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया।

  • पंजाब की ये लगातार चौथी हार है और 6 मैचों में एक जीत से वह अंतिम पायदान पर चल रही। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम की प्ले आफ में पहुंचने की राह मुश्किल होती जा रही है। 
    Image Source : pti

    पंजाब की ये लगातार चौथी हार है और 6 मैचों में एक जीत से वह अंतिम पायदान पर चल रही। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम की प्ले आफ में पहुंचने की राह मुश्किल होती जा रही है।