इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 9वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया। सीजन-14 में कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई इंडियंस को तीन मैचों में से यह तीसरी जीत मिली।
Image Source : iplt20.com
सीजन-14 के 9वें मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स के सामने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन का स्कोर खड़ा किया था।
Image Source : iplt20.com
इस स्कोर के जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 19.4 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टूर्नामेंट में सनराइजर्स की यह लगातार तीसरी हार थी।
Image Source : iplt20.com
मैच में मुंबई के राहुल चाहर और ट्रेंट सबसे सफल गेंदबाज रहे। इन दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किया जबिक जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पंड्या को एक सफलता मिली। वहीं सनराइजर्स की तरफ से गेंदबाजी में विजय शंकर और मुजीब को दो विकेट मिले जबकि खलील अहमद को एक सफलता हासिल हुई।
Image Source : iplt20.com
इस लो स्कोरिंग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई की तरफ से सबसे अधिक क्विंटन डीकॉक ने 40 रन बनाए। इनके अलावा किरोन पोलार्ड ने 35 और कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रनों का योगदान दिया। वहीं ईशान किशन ने 12 रन बनाए जबकि सुर्यकुमार यादव ने 10 रन जोड़े। वहीं सनराइजर्स की तरफ से सबसे अधिक जॉनी बेयरस्टो ने 43 रन बनाए। इसके अलावा डेविड वार्नर ने 36 और विजय शंकर ने 28 रनों का योगदान दिया।