भारतीय टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना और बेहतरीन प्रदर्शन करना किसी भी विरोधी टीम के प्लेयर के लिए कभी आसान काम नहीं रहा है। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिनको टीम इंडिया के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद आया है। जिसमें वह अपनी टीम के लिए भारत के खिलाफ सबसे अहम योगदान देते हुए नजर आते हैं। ऐसे में हम आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे अधिक कैच पकड़े हैं।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में पहला नाम सर्वकालिक महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का आता है जिनका मैदान पर एक अलग ही स्वैग देखने को मिलता था। रिचर्ड्स का भारत के खिलाफ जहां बल्ले से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है तो वहीं वह फील्डिंग में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल कैच पकड़ने वाले प्लेयर रहे है। विवियन रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ खेलते हुए कुल 65 कैच पकड़े हैं।
Image Source : Getty
श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जयवर्धने को जितना भारतीय टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मजा आता था तो वहीं फील्डिंग में भी उनका जलवा देखने को मिलता था। जयवर्धने ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 62 कैच पकड़े थे।
Image Source : Getty
रिकी पोंटिंग की गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट के अलावा शानदार फील्डर के तौर पर भी की जाती है। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में फील्डिंग करते हुए कुल 55 कैच पकड़े हैं। पोंटिंग का हमेशा भारतीय टीम के खिलाफ काफी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है।
Image Source : Getty
एलिस्टर कुक जो इंग्लैंड के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कप्तान और प्लेयर में की जाती है। एलिस्टर कुक को भारत के खिलाफ भी खेलना काफी पसंद आता था, जिसमें उन्होंने बल्ले से कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इसके अलावा फील्डिंग में भी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ खेलते हुए कुल 50 कैच पकड़े हैं।
Image Source : Getty
स्टीव स्मिथ जो अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल रहे हैं, वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले नए प्लेयर हैं। स्मिथ ने एडिलेड टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा जो उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ 50वां कैच था।