Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL 2025 Retention: ऑक्शन से पहले इन धाकड़ खिलाड़ियों के नाम पर लग सकती है मुहर

IPL 2025 Retention: ऑक्शन से पहले इन धाकड़ खिलाड़ियों के नाम पर लग सकती है मुहर

Vanson Soral Written By: Vanson Soral @VansonSoral Published on: October 29, 2024 19:02 IST
  • IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल का प्रदर्शन किया था और फाइनल में धमाकेदार अंदाज में एंट्री मारी थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। SRH को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पिछले सीजन SRH के बल्लेबाजों ने सभी टीमों के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के तूफानी बल्लेबाजी ने IPL के कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। यही वजह है कि टीम अगले सीजन के लिए अपने ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी के कारण सभी खिलाड़ियों को चाह कर भी रिटेन नहीं कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं उन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें SRH रिटेन कर सकती है।
    Image Source : PTI
    IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल का प्रदर्शन किया था और फाइनल में धमाकेदार अंदाज में एंट्री मारी थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। SRH को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पिछले सीजन SRH के बल्लेबाजों ने सभी टीमों के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के तूफानी बल्लेबाजी ने IPL के कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। यही वजह है कि टीम अगले सीजन के लिए अपने ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी के कारण सभी खिलाड़ियों को चाह कर भी रिटेन नहीं कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं उन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें SRH रिटेन कर सकती है।
  • IPL 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। कमिंस की कप्तानी में बल्लेबाजों ने खुलकर खेला था और रनों का अंबार लगा दिया था। कमिंस की कप्तानी का फायदा टीम को गेंदबाजी में भी मिला। इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का अपार अनुभव रखने वाले कमिंस को SRH टीम किसी भी हाल में ऑक्शन में जाने नहीं जाने देना चाहेगी क्योंकि टीम ने पहले ही उन्हें 20.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा था। तब कमिंस IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।
    Image Source : PTI
    IPL 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। कमिंस की कप्तानी में बल्लेबाजों ने खुलकर खेला था और रनों का अंबार लगा दिया था। कमिंस की कप्तानी का फायदा टीम को गेंदबाजी में भी मिला। इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का अपार अनुभव रखने वाले कमिंस को SRH टीम किसी भी हाल में ऑक्शन में जाने नहीं जाने देना चाहेगी क्योंकि टीम ने पहले ही उन्हें 20.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा था। तब कमिंस IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।
  • सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भी रिटेन करने की काफी संभावना हैं। पिछले सीजन क्लासेन के बल्ले से 15 पारियों में 479 रन निकले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.07 का था। हेड और अभिषेक के बाद वह अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। क्लासेन की खतरनाक बल्लेबाजी को देखते हुए SRH उन्हें रिटेन कर सकती है।
    Image Source : PTI
    सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भी रिटेन करने की काफी संभावना हैं। पिछले सीजन क्लासेन के बल्ले से 15 पारियों में 479 रन निकले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.07 का था। हेड और अभिषेक के बाद वह अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। क्लासेन की खतरनाक बल्लेबाजी को देखते हुए SRH उन्हें रिटेन कर सकती है।
  • पिछले सीजन ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा का अलग ही अवतार देखने को मिला। अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग में ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पावरप्ले के सभी IPL रिकॉर्ड ध्वस्त किए। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को कई मैच जिताए। अभिषेक ने IPL 2024 में 204.21 के स्‍ट्राइक रेट से 16 पारियों में 484 रन बनाए थे। वह अपनी टीम की ओर से IPL 2024 में हेड के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अभिषेक शर्मा जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि SRH उन्हें अपनी रिटेंशन लिस्ट में शामिल करने जा रही है।
    Image Source : PTI
    पिछले सीजन ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा का अलग ही अवतार देखने को मिला। अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग में ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पावरप्ले के सभी IPL रिकॉर्ड ध्वस्त किए। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को कई मैच जिताए। अभिषेक ने IPL 2024 में 204.21 के स्‍ट्राइक रेट से 16 पारियों में 484 रन बनाए थे। वह अपनी टीम की ओर से IPL 2024 में हेड के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अभिषेक शर्मा जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि SRH उन्हें अपनी रिटेंशन लिस्ट में शामिल करने जा रही है।
  • IPL 2024 में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले ट्रेविस हेड पिछले सीजन चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्‍होंने 15 पारियों में 191.55 के स्‍ट्राइक रेट से 567 रन अपने नाम किए थे। हेड ने पिछले सीजन विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई थी। पिछले एक साल से हेड कमाल की फॉर्म में हैं। भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए भारत का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने IPL 2024 में रनों का अंबार लगा दिया। इसके बाद भी उनके बल्ले सें जमकर रन निकल रहे हैं। ऐसे में SRH की टीम उन्हें हर कीमत पर रिटेन करना चाहेगी।
    Image Source : PTI
    IPL 2024 में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले ट्रेविस हेड पिछले सीजन चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्‍होंने 15 पारियों में 191.55 के स्‍ट्राइक रेट से 567 रन अपने नाम किए थे। हेड ने पिछले सीजन विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई थी। पिछले एक साल से हेड कमाल की फॉर्म में हैं। भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए भारत का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने IPL 2024 में रनों का अंबार लगा दिया। इसके बाद भी उनके बल्ले सें जमकर रन निकल रहे हैं। ऐसे में SRH की टीम उन्हें हर कीमत पर रिटेन करना चाहेगी।
  • इन खिलाड़ियों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL 2025 से अब्दुल समद के नाम पर भी मुहर लगा सकती है। पिछले कुछ सालों में समद SRH के लिए फिनिशर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और बल्ले से धमाका करने के लिए जाने जाते हैं। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल समद टीम के लिए कई बार उपयोगी साबित हुए हैं और यही वजह है कि SRH उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में रिटेन कर सकती है।
    Image Source : PTI
    इन खिलाड़ियों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL 2025 से अब्दुल समद के नाम पर भी मुहर लगा सकती है। पिछले कुछ सालों में समद SRH के लिए फिनिशर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और बल्ले से धमाका करने के लिए जाने जाते हैं। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल समद टीम के लिए कई बार उपयोगी साबित हुए हैं और यही वजह है कि SRH उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में रिटेन कर सकती है।
  • 20 साल के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम भी रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की रेस में चल रहा है। पिछले सीजन 142.92 के स्‍ट्राइक रेट से 303 रन और तीन विकेट लेने वाले नीतीश रेड्डी भारतीय टीम की ओर से डेब्यू कर चुके हैं। पिछले एक साल के भीतर रेड्डी ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है। यही वजह है कि SRH की रिटेंशन लिस्ट में नीतीश के नाम के शामिल होने की काफी संभावना जताई जा रही है।
    Image Source : PTI
    20 साल के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम भी रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की रेस में चल रहा है। पिछले सीजन 142.92 के स्‍ट्राइक रेट से 303 रन और तीन विकेट लेने वाले नीतीश रेड्डी भारतीय टीम की ओर से डेब्यू कर चुके हैं। पिछले एक साल के भीतर रेड्डी ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है। यही वजह है कि SRH की रिटेंशन लिस्ट में नीतीश के नाम के शामिल होने की काफी संभावना जताई जा रही है।