Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. स्पेशल ओलंपिक में भारत ने पूरा किया दोहरा शतक, अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने खिलाड़ियों को सराहा

स्पेशल ओलंपिक में भारत ने पूरा किया दोहरा शतक, अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने खिलाड़ियों को सराहा

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk Published on: June 26, 2023 11:33 IST
  • भारत ने बर्लिन में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में 202 एथलीट, 59 कोच का दल 15 खेलों में भाग लेने के लिए भेजा था। भारतीय दल का प्रदर्शन इसमें शानदार रहा और भारत के पदकों की संख्या 200 पार पहुंची।
    Image Source : Special Olympics Bharat
    भारत ने बर्लिन में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में 202 एथलीट, 59 कोच का दल 15 खेलों में भाग लेने के लिए भेजा था। भारतीय दल का प्रदर्शन इसमें शानदार रहा और भारत के पदकों की संख्या 200 पार पहुंची।
  • आखिरी दिन लॉन टेनिस, साइकिलिंग और एथलेटिक्स में कुल मिलाकर भारत के खाते में 45 मेडल जुड़े। भारत ने कुल 202 मेडल जीते जिसमें 76 गोल्ड, 75 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
    Image Source : Special Olympics Bharat
    आखिरी दिन लॉन टेनिस, साइकिलिंग और एथलेटिक्स में कुल मिलाकर भारत के खाते में 45 मेडल जुड़े। भारत ने कुल 202 मेडल जीते जिसमें 76 गोल्ड, 75 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
  • स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने वेरी-वेरी स्पेशल बताया। उन्होंने कहा कि, स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने जैसा कहा था वैसा करके दिखाया है। हमने जैसी आशा की थी। हम वैसा ही कर रहे हैं।
    Image Source : Special Olympics Bharat
    स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने वेरी-वेरी स्पेशल बताया। उन्होंने कहा कि, स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने जैसा कहा था वैसा करके दिखाया है। हमने जैसी आशा की थी। हम वैसा ही कर रहे हैं।
  • रोलर स्केटिंग में भारत ने सबसे ज्यादा 31 मेडल जीते जिसमें 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज हैं।
    Image Source : Special Olympics Bharat
    रोलर स्केटिंग में भारत ने सबसे ज्यादा 31 मेडल जीते जिसमें 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज हैं।
  • इस इवेंट में करीब 170 देशों के 7000 एथलीट शामिल हुए। इन सभी ने कुल 26 खेलों में हिस्सा लिया। उनके साथ 3000 कोच और 20 हजार वॉलंटियर्स भी इसका हिस्सा थे।
    Image Source : Special Olympics Bharat
    इस इवेंट में करीब 170 देशों के 7000 एथलीट शामिल हुए। इन सभी ने कुल 26 खेलों में हिस्सा लिया। उनके साथ 3000 कोच और 20 हजार वॉलंटियर्स भी इसका हिस्सा थे।