शिखर धवन ने भारत के लिए 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए हैं। अब उनके आगे के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है।
Image Source : AP
शिखर का हालिया प्रदर्शन:-
शिखर धवन का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पिछले 10 वनडे मुकाबलों में 186 रन बनाए हैं और उनका औसत सिर्फ 18.6 का है।
Image Source : AP
पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी:-
शिखर धवन ने साल 2022 में 22 वनडे मैच खेलते हुए 688 रन बनाए हैं। उनका औसत 34.40 का है और स्ट्राइक रेट सिर्फ 74.21 का है। पावरप्ले में पिछले कुछ समय से उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण टीम को कई बार परेशानी उठानी पड़ी है।
Image Source : Getty Images, PTI
ईशान किशन-शुभमन गिल का दावा:-
तीसरा कारण जो अब धवन की राह में बाधा बन रहा है वो है युवा ईशान किशन और शुभमन गिल का प्रदर्शन। ईशान ने जिस तरह डबल सेंचुरी लगाई और शुभमन तो इस साल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 12 वनडे मैचों में इस साल 638 रन बनाए हैं तो ईशान ने 7 वनडे मैचों में 417 रन बनाए हैं। गिल का औसत 70 पार है तो किशन का 60 के करीब है। ऐसे में इन युवाओं ने धवन को तगड़ी टक्कर दे दी है।
Image Source : PTI
2019 वर्ल्ड कप से नहीं लगाया शतक:-
शिखर धवन के वनडे करियर में कुल 17 शतक हैं और उनका आखिरी शतक 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। उसके बाद से वह शतक तक नहीं लगा पाए हैं। चोट के बाद उनकी वापसी जबसे हुई तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट जो 100 के ऊपर था वो अब 70 तक आ गिरा।
Image Source : AP
बढ़ती उम्र से भविष्य पर खतरा:-
धवन की बढती उम्र भी उनकी आगे की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है। धवन 37 साल के हो चुके हैं और उनका भविष्य ज्यादा लंबा नहीं होगा। ऐसे में भविष्य का रोडमैप तैयार करने के लिए मैनेजमेंट भी युवाओं की तरफ देख सकता है।