आईपीएल के इतिहास में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही ऐसे रहे हैं जिन्होंने 50 बार पचास या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 1- डेविड वॉर्नर: इस लिस्ट में टॉप पर हैं डेविड वॉर्नर जिनके नाम 163 आईपीएल पारियों में 56 फिफ्टी और 4 सेंचुरी समेत कुल 60 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं। 2- विराट कोहली: 216 आईपीएल पारियों में विराट कोहली ने 45 फिफ्टी और 5 सेंचुरी समेत कुल 50 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। 3- शिखर धवन: शिखर ने अब विराट की बराबरी कर ली है। उनके नाम 207 आईपीएल पारियों में 48 फिफ्टी और 2 शतक समेत कुल 50 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हो गए हैं। 4- एबी डिविलियर्स: 170 आईपीएल पारियों में डिविलियर्स ने 40 फिफ्टी और 3 सेंचुरी समेत कुल 43 बार पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। 5- रोहित शर्मा: 223 आईपीएल पारियों में रोहित ने 40 अर्धशतक और 1 शतक समेत कुल 41 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है।