इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 200 से ज्यादा गेंद खेलने का कारनामा किया। शान मसूद बीते 24 साल में इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 200 गेंदों का सामना करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं साल 1990 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 200 से ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के बारे में......
Image Source : GETTY
साल 1992 में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 284 गेंदों का सामना करते हुए 205 रन बनाए थे।
Image Source : Getty
आमिर सोहेल के बाद सईद अनवर पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज बने थे जो 1990 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 200 से ज्यादा गेंद खेलने में सफल रहे। अनवर ने साल 1996 में 264 गेंदों में 177 रन बनाए थे।
Image Source : GETTY
पिछले 30 साल में इंग्लैंड में टेस्ट मैच में 200 से ज्यादा गेंद खेलने वाले शान मसूद तीसरे पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 अगस्त 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया।