साल 2022 में भारत के विकेटकीपर खिलाड़ियों ने कितने मैच खेले और कितने रन बनाए, आगे देखिए सब कुछ केएल राहुल ने 2022 में 16 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 28.93 की औसत से 434 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। ऋषभ पंत ने इस साल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 22.06 की औसत से 353 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। दिनेश कार्तिक की बात करें तो उन्होंने इस साल 28 मैच भारत के लिए टी20 में खेले और 20.50 की औसत से 287 रन बनाए। कार्तिक ने इस साल एक फिफ्टी भी लगाई। ईशान किशन ने इस साल 15 मैचों में 31.06 की औसत से भारत के लिए 466 रन टी20 में बनाए जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल रहे। संजू सैमसन का औसत इस साल इस लिस्ट में सबसे अच्छा रहा है। उन्होंने 6 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 179 रन बनाए और औसत उनका 44.75 का रहा।