Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. सेंट लूसिया टेस्ट की कहानी तस्वीरों की ज़बानी

सेंट लूसिया टेस्ट की कहानी तस्वीरों की ज़बानी

India TV Sports Desk
Published on: August 10, 2016 10:36 IST
  • मंगलवार को वेस्ट इंडीज़ ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी। शिखर धवन और लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करने के लिए पिच की तरफ जाते हुए।
    मंगलवार को वेस्ट इंडीज़ ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी। शिखर धवन और लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करने के लिए पिच की तरफ जाते हुए।
  •  भारत का स्कोर अभी सिर्फ़ 9 तक ही पहुंचा था कि धवन आउट हो गए। विकेट कीपर शैन डोरिख ने उनका कैच लपकने के बाद जरमैन ब्लैकवुड के साथ जश्न मनाया। धवन सिर्फ एक रन ही बना पाए।
    भारत का स्कोर अभी सिर्फ़ 9 तक ही पहुंचा था कि धवन आउट हो गए। विकेट कीपर शैन डोरिख ने उनका कैच लपकने के बाद जरमैन ब्लैकवुड के साथ जश्न मनाया। धवन सिर्फ एक रन ही बना पाए।
  • 9 पर विकेट गिरने के  बाद कप्तान विराट कोहली आए और उन्होंने कुछ शॉट लगाकर विरोधी टीम के ख़ेमें में ज़रा हलचल पैदा की।
    9 पर विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली आए और उन्होंने कुछ शॉट लगाकर विरोधी टीम के ख़ेमें में ज़रा हलचल पैदा की।
  • लेकिन अपना पहला टेस्ट खेल रहे अलज़ारी जोसेफ ने कोहली का विकेट लेकर शानदार शुरुआत की। कोहली के खाते में सिर्फ 3 रन आए।
    लेकिन अपना पहला टेस्ट खेल रहे अलज़ारी जोसेफ ने कोहली का विकेट लेकर शानदार शुरुआत की। कोहली के खाते में सिर्फ 3 रन आए।
  • दो विकेट गिरने के बाद लोकेश राहुल ने रहाणे के साथ पारी संभाली। यहां राहुल शैनन गैबरियल की बॉल पर शॉट लगाते हुए। राहुल आख़िरकार चेज़ के शिकार बन गए लेकिन तब तक वह हाफ सेंचुरी बना चुके थे।
    दो विकेट गिरने के बाद लोकेश राहुल ने रहाणे के साथ पारी संभाली। यहां राहुल शैनन गैबरियल की बॉल पर शॉट लगाते हुए। राहुल आख़िरकार चेज़ के शिकार बन गए लेकिन तब तक वह हाफ सेंचुरी बना चुके थे।
  • अभी पारी पूरी तरह संभली ही नहीं थी कि अजंक्य रहाणें रोस्टन चेज़ की बॉल पर बोल्ड हो गए। रहाणे ने 133 गेंदों पर 35 रन बनाए।
    अभी पारी पूरी तरह संभली ही नहीं थी कि अजंक्य रहाणें रोस्टन चेज़ की बॉल पर बोल्ड हो गए। रहाणे ने 133 गेंदों पर 35 रन बनाए।
  • रोहित शर्मा भी टिक नही पाए और तब साहा ने अश्विन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। साहा 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
    रोहित शर्मा भी टिक नही पाए और तब साहा ने अश्विन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। साहा 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  •  अश्विन ने ऐसे समय भारत की पारी संभाला जब उसके पांच विकेट 126 पर गिर गए थे। अश्विन 75 रन बनाकर खेल रहे हैं।
    अश्विन ने ऐसे समय भारत की पारी संभाला जब उसके पांच विकेट 126 पर गिर गए थे। अश्विन 75 रन बनाकर खेल रहे हैं।