क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। टेस्ट में इतने रन बनाने के बावजूद सचिन कभी अपने करियर में लॉर्ड्स के मैदान पर शतक नहीं लगा पाए। जी हां, आज हम आपको ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से अधिक तो रन बनाए है लेकिन वह कभी क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर शतक नहीं लगा पाए।
Image Source : Getty Images
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 15921 रन दर्ज है। अपने 24 साल लंबे करियर के दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए, लेकिन वह कभी लॉर्ड्स में शतक नहीं लगा पाए।
Image Source : Getty Images
रिकी पोंटिंग
सचिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकी पोंटिंग भी क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर शतक नहीं लगा पाए। पोंटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 41 शतक के साथ 13378 रन दर्ज है।
Image Source : Getty Images
जैक कैलिस
साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन है। कैलिस ने अपने 18 साल लंबे करियर में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 45 शतक जड़े। लेकिन इनमें से एक भी शतक उन्होंने लॉर्ड्स में नहीं लगाया।
Image Source : Getty Images
ब्रायन लारा
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे अधिक 400* रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने भी लॉर्ड्स में शतक नहीं लगाया है। लारा ने अपने टेस्ट करियर के दौरान खेले 131 मैचों में 34 शतकों के साथ 11953 रन बनाए थे।
Image Source : Getty Images
सुनील गावस्कर
लिटिल मास्ट सुनील गावस्कर के नाम भी ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार का आंकड़ा पार करने वाले गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतकों के साथ 10122 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 236* का रहा है।
Image Source : Getty Images
यूनुस खान
पाकिस्तान के पूर्व मिडल ऑडर बल्लेबाज यूनुस खान भी इस सूची में शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में 52 से अधिक की औसत से रन बनाने वाले यूनुस ने 10099 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 34 शतक लगाए, लेकिन एक भी शतक लॉर्ड्स में नहीं था।