क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम बल्लेबाजी में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिसमें क्रिकेट के हर फॉर्मेट को मिलाकर उनके 100 शतकों का शतक सबसे ख़ास है। इस तरह हम आपको बतायेंगे सचिन के गेंदबाजी में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में, जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा।
Image Source : Getty
महज 17 साल और 224 दिन में वनडे क्रिकेट में पहला विकेट लेने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं। उन्होंने श्रीलंका के रोशन महामना को आउट कर वनडे क्रिकेट में अपने विकटों का खाता खोला था। इस मैच में सचिन ने 41 गेंदों पर 53 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
Image Source : Getty
इसके बाद साल 2004 में सचिन ने बतौर गेंदबाज एशिया कप में 12 विकेट अपनी फिरकी गेंदबाजी से चटकाए। इस तरह वो एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पहले स्पिनर जबकि दूसरे गेंदबाज है। उनसे ज्यादा एशिया कप में विकेट भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ले चुके हैं।
Image Source : Getty
वनडे क्रिकेट के अंतिम ओवर में सबसे कम 6 रन बचाने वाले सचिन क्रिकेट जगत के एकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने इस तरह का कारनामा अपने 24 साल के करियर में दो बार किया है। साल 1993 में पहली बार साउथ अफ्रीका जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा करके दिखाया था।