Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. RR vs PBKS मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स, संजू सैमसन-रियान पराग ने लूटी महफिल

RR vs PBKS मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स, संजू सैमसन-रियान पराग ने लूटी महफिल

Mohid Khan Written By: Mohid Khan Published on: May 16, 2024 14:13 IST
  • RR vs PBKS: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये लो स्कोरिंग मैच रहा, लेकिन इस मैच के दौरान कई खास रिकॉर्ड्स देखने को मिले। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में रिकॉर्ड्स पर।
    Image Source : ap
    RR vs PBKS: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये लो स्कोरिंग मैच रहा, लेकिन इस मैच के दौरान कई खास रिकॉर्ड्स देखने को मिले। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में रिकॉर्ड्स पर।
  • राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। ये आईपीएल में छठा मौका है जब राजस्थान ने एक सीजन में लगातार 4 या उससे ज्यादा मैच हारे हैं। इससे पहले उनकी टीम साल 2011, 2012, 2020 और 2018 में लगातार चार मैच हार चुकी है। वहीं साल 2009 में उन्हें लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
    Image Source : ap
    राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। ये आईपीएल में छठा मौका है जब राजस्थान ने एक सीजन में लगातार 4 या उससे ज्यादा मैच हारे हैं। इससे पहले उनकी टीम साल 2011, 2012, 2020 और 2018 में लगातार चार मैच हार चुकी है। वहीं साल 2009 में उन्हें लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
  • रियान पराग ने इस मैच में 34 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उनके इस सीजन में 500 से ज्यादा रन हो गए हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में 500+ रन बनाने वाले पांचवें अनकैप्ड प्लेयर बने हैं। इससे पहले शॉन मार्श, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और याशस्वी जायसवाल ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल के एक सीजन में 500+ रन बनाए।
    Image Source : ap
    रियान पराग ने इस मैच में 34 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उनके इस सीजन में 500 से ज्यादा रन हो गए हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में 500+ रन बनाने वाले पांचवें अनकैप्ड प्लेयर बने हैं। इससे पहले शॉन मार्श, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और याशस्वी जायसवाल ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल के एक सीजन में 500+ रन बनाए।
  • संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा छू लिया। वह अपने 11 साल के आईपीएल करियर के दौरान पहली बार 500 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले कप्तान भी बने हैं।
    Image Source : ap
    संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा छू लिया। वह अपने 11 साल के आईपीएल करियर के दौरान पहली बार 500 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले कप्तान भी बने हैं।
  • सैम करन ने इस मैच में  गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट झटके और रनचेज के दौरान उन्होंने 63 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ वह उन कप्तानों की खास लिस्ट में भी शामिल हो गए, जिन्होंने एक मैच में 50+ रन बनाए हो और दो विकेट भी झटके हो। वह ऐसा करने वाले चौथे कप्तान बने हैं।
    Image Source : ap
    सैम करन ने इस मैच में गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट झटके और रनचेज के दौरान उन्होंने 63 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ वह उन कप्तानों की खास लिस्ट में भी शामिल हो गए, जिन्होंने एक मैच में 50+ रन बनाए हो और दो विकेट भी झटके हो। वह ऐसा करने वाले चौथे कप्तान बने हैं।
  • आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल का शानदार प्रदर्शन जारी है। 22 विकेट के साथ वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 16 विकेट डेथ ओवर (16-20 ओवर) में लिए हैं, जो काफी सभी गेंदबाजों से ज्यादा है। 11 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं।
    Image Source : ap
    आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल का शानदार प्रदर्शन जारी है। 22 विकेट के साथ वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 16 विकेट डेथ ओवर (16-20 ओवर) में लिए हैं, जो काफी सभी गेंदबाजों से ज्यादा है। 11 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं।