Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. RR vs DC : मिलर और मौरिस की तूफानी पारी से राजस्थान ने दिल्ली को दी मात, देखें तस्वीरें

RR vs DC : मिलर और मौरिस की तूफानी पारी से राजस्थान ने दिल्ली को दी मात, देखें तस्वीरें

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 16, 2021 10:33 IST
  • इंडियन प्रीमयर लीग के 2021 सीजन के 7वें मैच में डेविड मिलर (62) और अंत में क्रिस मॉरिस (36) की तूफानी बल्लेबाजी में पासा पलटते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया।
    Image Source : IPLT20.com

    इंडियन प्रीमयर लीग के 2021 सीजन के 7वें मैच में डेविड मिलर (62) और अंत में क्रिस मॉरिस (36) की तूफानी बल्लेबाजी में पासा पलटते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया।

  • तेज गेंदबाज उनादकट (3/15) के नेतृत्व में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 147 रन पर रोक लिया।
    Image Source : iplt20.com

    तेज गेंदबाज उनादकट (3/15) के नेतृत्व में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 147 रन पर रोक लिया।

  • दिल्ली की तरफ से सभी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (2), शिखर धवन (9), अजिंक्य रहाणे (8) और मार्कस स्टोयनिस (0) फ्लॉप रहे। जबकि कप्तान पंत (51) ने जरूर अर्धशतक जड़कर टीम की नैय्या को पार लगाया। 
    Image Source : iplt20.com

    दिल्ली की तरफ से सभी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (2), शिखर धवन (9), अजिंक्य रहाणे (8) और मार्कस स्टोयनिस (0) फ्लॉप रहे। जबकि कप्तान पंत (51) ने जरूर अर्धशतक जड़कर टीम की नैय्या को पार लगाया। 

  • 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के एक समय 42 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद मिलर ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगा कर 62 रन जबकि अंत में क्रिस मॉरिस ने 18 गेंदों में 36 रन मारकर टीम को पहली जीत दिलाई।
    Image Source : iplt20.com

    148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के एक समय 42 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद मिलर ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगा कर 62 रन जबकि अंत में क्रिस मॉरिस ने 18 गेंदों में 36 रन मारकर टीम को पहली जीत दिलाई।

  • दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में आवेश खान ने तीन विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स और कगीसो रबाडा को दो-दो सफलता मिली। 
    Image Source : iplt20.com

    दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में आवेश खान ने तीन विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स और कगीसो रबाडा को दो-दो सफलता मिली। 

  • इस तरह यह दिल्ली की पहली हार है। उसने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया था। जबकि दूसरी ओर, राजस्थान की यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली थी।
    Image Source : iplt20.com

    इस तरह यह दिल्ली की पहली हार है। उसने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया था। जबकि दूसरी ओर, राजस्थान की यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली थी।