Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. PHOTOS : KKR को मात देकर RCB ने टूर्नामेंट में दर्ज की 5वीं जीत

PHOTOS : KKR को मात देकर RCB ने टूर्नामेंट में दर्ज की 5वीं जीत

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 13, 2020 12:15 IST
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शारजाह में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से शिकस्त दी। एबी डिविलियर्स को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
    Image Source : iplt20.com

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शारजाह में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से शिकस्त दी। एबी डिविलियर्स को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स के नाबाद 73 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। एरॉन फिंच ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए। विराट कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।
    Image Source : IPLT20.com

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स के नाबाद 73 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। एरॉन फिंच ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए। विराट कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।

  • इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। कोलकाता की ओर से शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी ने 16-16 रनों का योगदान दिया।
    Image Source : pti

    इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। कोलकाता की ओर से शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी ने 16-16 रनों का योगदान दिया।

  • बैंगलोर की ओर से वाशिंगटन सुंदर और क्रिस मौरिस ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं, नवदीप सैनी, इसुरू उडाना, मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया। 
    Image Source : IPLT20.com

    बैंगलोर की ओर से वाशिंगटन सुंदर और क्रिस मौरिस ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं, नवदीप सैनी, इसुरू उडाना, मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया।