Saturday, April 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. रोहित शर्मा बनाम बाबर आजम, 126 वनडे मैचों के बाद जानें कैसा था दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा बनाम बाबर आजम, 126 वनडे मैचों के बाद जानें कैसा था दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: February 16, 2025 14:50 IST
  • रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 268 मैच खेले हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड काफी बेहतरीन देखने को मिलता है। वहीं बाबर आजम का भी वनडे में रिकॉर्ड अब तक काफी बेहतर देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 126 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में हम आपको रोहित शर्मा और बाबर आजम का वनडे में 126-126 वनडे मैच के बाद कैसा रिकॉर्ड कैसा था, उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 268 मैच खेले हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड काफी बेहतरीन देखने को मिलता है। वहीं बाबर आजम का भी वनडे में रिकॉर्ड अब तक काफी बेहतर देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 126 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में हम आपको रोहित शर्मा और बाबर आजम का वनडे में 126-126 वनडे मैच के बाद कैसा रिकॉर्ड कैसा था, उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
  • रोहित शर्मा ने 126 वनडे मैचों की 120 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.89 के औसत से 3752 रन बनाए थे। वहीं बाबर आजम के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 126 वनडे मैचों की 123 पारियों में 55.73 के औसत से 6019 रन बनाए हैं।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा ने 126 वनडे मैचों की 120 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.89 के औसत से 3752 रन बनाए थे। वहीं बाबर आजम के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 126 वनडे मैचों की 123 पारियों में 55.73 के औसत से 6019 रन बनाए हैं।
  • रोहित शर्मा ने 126 वनडे मैचों में 5 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। वहीं बाबर आजम का 126 वनडे मैचों में 19 शतक और 34 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं रोहित शर्मा इस दौरान वनडे में आठ बार शून्य के स्कोर पर इस दौरान पवेलियन लौटे हैं।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा ने 126 वनडे मैचों में 5 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। वहीं बाबर आजम का 126 वनडे मैचों में 19 शतक और 34 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं रोहित शर्मा इस दौरान वनडे में आठ बार शून्य के स्कोर पर इस दौरान पवेलियन लौटे हैं।
  • रोहित शर्मा की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में आक्रामक शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित ने 126 वनडे मैचों में 314 चौके लगाए थे तो वहीं 75 छक्के भी लगाने में कामयाब हुए थे। वहीं बाबर आजम का इतने ही मैचों में चौके-छक्कों का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 554 चौके और 62 छक्के भी लगाने में कामयाब हुए थे।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में आक्रामक शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित ने 126 वनडे मैचों में 314 चौके लगाए थे तो वहीं 75 छक्के भी लगाने में कामयाब हुए थे। वहीं बाबर आजम का इतने ही मैचों में चौके-छक्कों का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 554 चौके और 62 छक्के भी लगाने में कामयाब हुए थे।
  • रोहित शर्मा का 126 वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर देखा जाए तो वह 264 रनों की थी जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। वहीं बाबर आजम की 126 वनडे मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ पारी देखी जाए तो 158 रनों की है।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा का 126 वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर देखा जाए तो वह 264 रनों की थी जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। वहीं बाबर आजम की 126 वनडे मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ पारी देखी जाए तो 158 रनों की है।
  • रोहित शर्मा का 126 वनडे मैचों में स्ट्राइक रेट देखा जाए तो वह 81.01 का था। इसके विपरीत बाबर आजम का देखा जाए तो उनका रोहित के मुकाबले स्ट्राइक रेट 126 वनडे मैचों के बाद थोड़ा बेहतर है, जो 88.14 का है।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा का 126 वनडे मैचों में स्ट्राइक रेट देखा जाए तो वह 81.01 का था। इसके विपरीत बाबर आजम का देखा जाए तो उनका रोहित के मुकाबले स्ट्राइक रेट 126 वनडे मैचों के बाद थोड़ा बेहतर है, जो 88.14 का है।