Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. Binny Family: बेटा क्रिकेटर, बहू स्टार एंकर, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी की फैमिली पर एक नजर

Binny Family: बेटा क्रिकेटर, बहू स्टार एंकर, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी की फैमिली पर एक नजर

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4 Published on: October 21, 2022 16:55 IST
  • BCCI के नवनियुक्त अध्यक्ष रोजर बिन्नी के परिवार में उनके बेटे और बहू का भी क्रिकेट की दुनिया में अच्छा-खासा नाम।
    Image Source : TWITTER
    BCCI के नवनियुक्त अध्यक्ष रोजर बिन्नी के परिवार में उनके बेटे और बहू का भी क्रिकेट की दुनिया में अच्छा-खासा नाम।
  • स्टुअर्ट बिन्नी टीम इंडिया के जाने-माने क्रिकेटर रहे हैं और उनकी पत्नी मयंती लैंगर स्टार एंकर हैं। वहीं रोजर बिन्नी अब बीसीसीआई के बॉस बन गए हैं।
    Image Source : GETTYIMAGES, TWITTER
    स्टुअर्ट बिन्नी टीम इंडिया के जाने-माने क्रिकेटर रहे हैं और उनकी पत्नी मयंती लैंगर स्टार एंकर हैं। वहीं रोजर बिन्नी अब बीसीसीआई के बॉस बन गए हैं।
  • बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले।
    Image Source : GETTYIMAGES
    बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले।
  • स्टुअर्ट बिन्नी ने टीवी की दुनिया की मशहूर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर मयंती लैंगर से 2012 में शादी कर ली थी।
    Image Source : Instagram
    स्टुअर्ट बिन्नी ने टीवी की दुनिया की मशहूर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर मयंती लैंगर से 2012 में शादी कर ली थी।
  • स्टुअर्ट बिन्नी ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था।
    Image Source : GETTYIMAGES
    स्टुअर्ट बिन्नी ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था।
  • 17 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका वनडे में बिन्नी ने 4 रन देकर 6 विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी।
    Image Source : TWITTER
    17 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका वनडे में बिन्नी ने 4 रन देकर 6 विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी।
  • अब रोजर बिन्नी की बात करें तो उन्हें तो पूरी दुनिया जानती है कि वह 1983 की विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे।
    Image Source : TWITTER
    अब रोजर बिन्नी की बात करें तो उन्हें तो पूरी दुनिया जानती है कि वह 1983 की विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे।
  • रोजर बिन्नी ने उस विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और वह लीडिंग विकेट टेकर भी थे।
    Image Source : TWITTER
    रोजर बिन्नी ने उस विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और वह लीडिंग विकेट टेकर भी थे।
  • इसके अलावा रोजर बिन्नी की कोचिंग में 2000 में मोहम्मद कैफ की अगुआई वाली भारतीय टीम अंडर 19 विश्व चैंपियन भी बनी थी।
    Image Source : BCCI
    इसके अलावा रोजर बिन्नी की कोचिंग में 2000 में मोहम्मद कैफ की अगुआई वाली भारतीय टीम अंडर 19 विश्व चैंपियन भी बनी थी।