Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. रियो में दिखे दुनिया के दो रूप एक तरफ 'हिजाब', तो दूसरी ओर 'बिकिनी'

रियो में दिखे दुनिया के दो रूप एक तरफ 'हिजाब', तो दूसरी ओर 'बिकिनी'

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 10, 2016 17:11 IST
  • रियो ओलंपिक की यह तस्वीर इन दिनों खूब चर्चा में आ रही हैं।
    रियो ओलंपिक की यह तस्वीर इन दिनों खूब चर्चा में आ रही हैं।
  • बीच वॉलीबॉल का यह मैच जर्मनी और इजिप्ट के बीच में खेला गया था।
    बीच वॉलीबॉल का यह मैच जर्मनी और इजिप्ट के बीच में खेला गया था।
  • इस मैच के दौरान जर्मनी में लड़कियों ने जहां एक ओर बिकिनी पहनी हुई थी वहीं दूसरी ओर इजिप्ट की लड़कियां फुल स्लीव्स और लेगिंग्स में थी।
    इस मैच के दौरान जर्मनी में लड़कियों ने जहां एक ओर बिकिनी पहनी हुई थी वहीं दूसरी ओर इजिप्ट की लड़कियां फुल स्लीव्स और लेगिंग्स में थी।
  • इंटरनेशनल वॉलीबॉल फेडरेशन ने इस खेल के कुछ नियम बनाए थे जिसमें फुल स्लीव्स और लेगिंग्स को भी शामिल किया गया था।
    इंटरनेशनल वॉलीबॉल फेडरेशन ने इस खेल के कुछ नियम बनाए थे जिसमें फुल स्लीव्स और लेगिंग्स को भी शामिल किया गया था।
  • FIVB के प्रवक्ता रिचर्ज बेकर का कहना है कि इस तरह के कदम उठाकर हम इस खेल को और भी खुला बनाना चाहते हैं।
    FIVB के प्रवक्ता रिचर्ज बेकर का कहना है कि इस तरह के कदम उठाकर हम इस खेल को और भी खुला बनाना चाहते हैं।
  • रिचर्ज बेकर का कहना है कि इस खेल में दुनिया के 169 देश शामिल हैं जो कि पहले 143 था।
    रिचर्ज बेकर का कहना है कि इस खेल में दुनिया के 169 देश शामिल हैं जो कि पहले 143 था।
  • मिस्र की टीम का यह पहला इंटनेशनल मैच है जो वह अफ्रीकी कॉन्टिनेंट में खेला है।
    मिस्र की टीम का यह पहला इंटनेशनल मैच है जो वह अफ्रीकी कॉन्टिनेंट में खेला है।
  • मिस्र की एक खिलाड़ी का कहना है कि वह पिछले 10 साल से हिजाब पहन रही हूं लेकिन यह मुझे उन चीजों से दूर नहीं कर सकता जिन्हें मैं प्यार करती हूं।
    मिस्र की एक खिलाड़ी का कहना है कि वह पिछले 10 साल से हिजाब पहन रही हूं लेकिन यह मुझे उन चीजों से दूर नहीं कर सकता जिन्हें मैं प्यार करती हूं।
  • दूसरी ओर, जर्मनी की एक प्लेयर का कहना है कि मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी जगह देश का झंडा ऊंचा कर रही हूं जहां दुनिया के कई देश हैं।
    दूसरी ओर, जर्मनी की एक प्लेयर का कहना है कि मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी जगह देश का झंडा ऊंचा कर रही हूं जहां दुनिया के कई देश हैं।
  • वॉलीबॉल की यह दोनों ही टीम इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं।
    वॉलीबॉल की यह दोनों ही टीम इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं।