Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. RCB vs KKR IPL 2021 Eliminator: केकेआर ने तोड़ा आरसीबी का पहला खिताब जीतने का सपना

RCB vs KKR IPL 2021 Eliminator: केकेआर ने तोड़ा आरसीबी का पहला खिताब जीतने का सपना

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 11, 2021 23:38 IST
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से मात देकर क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई किया।
    Image Source : IPLT20.com

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से मात देकर क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई किया।

  • विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो काफी हैरान करने वाला था। शारजाह में इस चरण में खेले गए 8 में 5 मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते थे। कोहली और पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े थे।
    Image Source : IPLT20.com

    विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो काफी हैरान करने वाला था। शारजाह में इस चरण में खेले गए 8 में 5 मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते थे। कोहली और पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े थे।

  • पडिक्कल का विकेट गिरने के बाद सुनील नरेन ने अपना कहर बरपाया। नरेन ने 4 विकेट झटके जिसमें केएस भरत, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है। उनकी इस लाजवाब गेंदबाजी के दम पर केकेआर आरसीबी को 138 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही थी।
    Image Source : IPLT20.com

    पडिक्कल का विकेट गिरने के बाद सुनील नरेन ने अपना कहर बरपाया। नरेन ने 4 विकेट झटके जिसमें केएस भरत, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है। उनकी इस लाजवाब गेंदबाजी के दम पर केकेआर आरसीबी को 138 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही थी।

  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को भी अच्छी शुरुआत मिली। गिल-अय्यर ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद चहल और हर्षल ने विकेट लेकर आरसीबी की मैच में वापसी करवाई।
    Image Source : IPLT20.com

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को भी अच्छी शुरुआत मिली। गिल-अय्यर ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद चहल और हर्षल ने विकेट लेकर आरसीबी की मैच में वापसी करवाई।

  • गेंदबाजी में कमाल करने के बाद सुनील नरेन ने 15 गेंदों पर 26 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।
    Image Source : IPLT20.com

    गेंदबाजी में कमाल करने के बाद सुनील नरेन ने 15 गेंदों पर 26 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।