Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. मोहम्मद अली की कहानी दुर्लभ तस्वीरों की ज़ुबानी

मोहम्मद अली की कहानी दुर्लभ तस्वीरों की ज़ुबानी

India TV Sports Desk
Published : June 10, 2016 11:46 IST
  • एक टेलीविज़न शो के दौरान मोहम्मद अली और जो फ़्रेज़ियर के बीच झड़प हो गई थी। दोनों पर पांच हज़ार यूएस डॉलर का फ़ाइन लगा था। ये तस्वीर 25 जनवरी, 1974 की है जिसमें अली के वकील फ़ाइन के ख़िलाफ़ जिरह कर रहे हैं।
    एक टेलीविज़न शो के दौरान मोहम्मद अली और जो फ़्रेज़ियर के बीच झड़प हो गई थी। दोनों पर पांच हज़ार यूएस डॉलर का फ़ाइन लगा था। ये तस्वीर 25 जनवरी, 1974 की है जिसमें अली के वकील फ़ाइन के ख़िलाफ़ जिरह कर रहे हैं।
  • महान बॉक्सर मोहम्मद अली ने ये कहकर अमेरिकी सेना में भर्ती होने से मना कर दिया था कि वह बेगुनाहों का ख़ून नहीं बहा सकते। 28 अप्रैल, 1967 की इस तस्वीर में हेवीवेट चैंपियन अली को सेना अधिकारी हॉस्टन में आर्म्ड फ़ोर्सेस एक्ज़ामिनिंग सेंटर से ले जाते हुए।
    महान बॉक्सर मोहम्मद अली ने ये कहकर अमेरिकी सेना में भर्ती होने से मना कर दिया था कि वह बेगुनाहों का ख़ून नहीं बहा सकते। 28 अप्रैल, 1967 की इस तस्वीर में हेवीवेट चैंपियन अली को सेना अधिकारी हॉस्टन में आर्म्ड फ़ोर्सेस एक्ज़ामिनिंग सेंटर से ले जाते हुए।
  • इस्लाम धर्म कुबूल करके कैशियस क्ले मोहम्मद अली बन गए थे। अली ने ये कहकर सेना में भर्ती होने से मना कर दिया था कि उनका धर्म बेगुनाहों का ख़ून बहाने की इजाज़त नहीं देता। इस पर उनसे उनका हेवीवेट ख़िताब छीन लिया गया था और वह तीन साल तक बॉक्सिंग नहीं कर पाए थे।
    इस्लाम धर्म कुबूल करके कैशियस क्ले मोहम्मद अली बन गए थे। अली ने ये कहकर सेना में भर्ती होने से मना कर दिया था कि उनका धर्म बेगुनाहों का ख़ून बहाने की इजाज़त नहीं देता। इस पर उनसे उनका हेवीवेट ख़िताब छीन लिया गया था और वह तीन साल तक बॉक्सिंग नहीं कर पाए थे।
  • 28 जनवरी 1974 की इस तस्वीर में न्यूयॉर्क में हुए मुक़ाबले के 12वें राउंड में मोहम्मद अली जो फ़्रेज़ियर को पंच लगाते हुए।
    28 जनवरी 1974 की इस तस्वीर में न्यूयॉर्क में हुए मुक़ाबले के 12वें राउंड में मोहम्मद अली जो फ़्रेज़ियर को पंच लगाते हुए।
  • फिलीपींस में जो फ़्रेज़ियर के साथ हुए इस मुक़ाबले के बाद मोहम्मद अली ने कहा था कि उन्होंने इतने पास मौत कभी नहीं देखी।
    फिलीपींस में जो फ़्रेज़ियर के साथ हुए इस मुक़ाबले के बाद मोहम्मद अली ने कहा था कि उन्होंने इतने पास मौत कभी नहीं देखी।
  •  न्यूयॉर्क में हुए मुक़ाबले में जो फ़्रेज़ियर मोहम्मद अली को घूंसा जड़ते हुए। फ़्रेज़ियर ने ये मुकाबला जीतकर खिताब पर फिर कब्ज़ा कर लिया था।
    न्यूयॉर्क में हुए मुक़ाबले में जो फ़्रेज़ियर मोहम्मद अली को घूंसा जड़ते हुए। फ़्रेज़ियर ने ये मुकाबला जीतकर खिताब पर फिर कब्ज़ा कर लिया था।