Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. PBKS v RCB Match 26 : राहुल और हरप्रीत के दमदार खेल से पंजाब ने बैंगलोर पर दर्ज की 34 रन से जीत

PBKS v RCB Match 26 : राहुल और हरप्रीत के दमदार खेल से पंजाब ने बैंगलोर पर दर्ज की 34 रन से जीत

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 01, 2021 8:46 IST
  • कप्तान लोकेश राहुल के नाबाद 91 और फिर हरप्रीत बरार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने IPL 2021 के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 34 रनों से मात दे दी।
    Image Source : IPLT20.COM

    कप्तान लोकेश राहुल के नाबाद 91 और फिर हरप्रीत बरार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने IPL 2021 के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 34 रनों से मात दे दी।

  • पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल के 91 रनों के दम पर 179/5 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्रिस गेल ने 46 रनों की पारी पारी खेली।
    Image Source : IPLT20.COM

    पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल के 91 रनों के दम पर 179/5 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्रिस गेल ने 46 रनों की पारी पारी खेली।

  • इसके बाद 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
    Image Source : IPLT20.COM

    इसके बाद 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी।

  • पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने दो और रायली मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन व मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली
    Image Source : IPLT20.COM

    पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने दो और रायली मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन व मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली

  • पंजाब किंग्स की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम अब छह अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।
    Image Source : IPL

    पंजाब किंग्स की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम अब छह अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।