Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ODI विश्‍व कप इतिहास के सबसे बड़े ऑलराउंडर्स, इन प्‍लेयर्स का रहा है जलवा

ODI विश्‍व कप इतिहास के सबसे बड़े ऑलराउंडर्स, इन प्‍लेयर्स का रहा है जलवा

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: August 29, 2023 17:01 IST
  • करीब चार साल बाद एक बार फिर से वनडे विश्‍व कप आ रहा है। हालां‍कि साल 2007 से टी20 विश्‍व कप भी शुरू हो गया है, लेकिन वनडे का अपना एक रुतबा रहा है और अभी भी है। इस साल पूरा विश्‍व कप भारत में खेला जाना है। इसके लिए टीमों की तैयारी शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी सभी टीमें चाहती हैं कि उनकी टीमें में ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑलराउंडर्स हों, जो जरूरत पड़ने पर बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी कर सकें। चलिए जरा नजर डालते हैं कि अब तक के विश्‍व कप के इतिहास में कौन से ऐसे खिलाड़ी या ऑलराउंडर्स रहे हैं, जिनकी तूती बोलती रही है।
    Image Source : Getty
    करीब चार साल बाद एक बार फिर से वनडे विश्‍व कप आ रहा है। हालां‍कि साल 2007 से टी20 विश्‍व कप भी शुरू हो गया है, लेकिन वनडे का अपना एक रुतबा रहा है और अभी भी है। इस साल पूरा विश्‍व कप भारत में खेला जाना है। इसके लिए टीमों की तैयारी शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी सभी टीमें चाहती हैं कि उनकी टीमें में ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑलराउंडर्स हों, जो जरूरत पड़ने पर बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी कर सकें। चलिए जरा नजर डालते हैं कि अब तक के विश्‍व कप के इतिहास में कौन से ऐसे खिलाड़ी या ऑलराउंडर्स रहे हैं, जिनकी तूती बोलती रही है।
  • क्रिस गेल : वैसे तो क्रिस गेल का नाम विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर ज्‍यादा लिया जाता है, लेकिन वे गेंदबाजी भी करते रहे हैं और विकेट भी लिए हैं। क्रिस गेल ने विश्‍व कप के 35 मैचों की 34 पारियों में 1186 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत 35.94 का है। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो उन्‍होंने 132.1 ओवर की गेंदबाजी कर 16 विकेट लिए हैं, यहां उनका औसत 40.75 का है।
    Image Source : Getty
    क्रिस गेल : वैसे तो क्रिस गेल का नाम विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर ज्‍यादा लिया जाता है, लेकिन वे गेंदबाजी भी करते रहे हैं और विकेट भी लिए हैं। क्रिस गेल ने विश्‍व कप के 35 मैचों की 34 पारियों में 1186 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत 35.94 का है। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो उन्‍होंने 132.1 ओवर की गेंदबाजी कर 16 विकेट लिए हैं, यहां उनका औसत 40.75 का है।
  • सनथ जयसूर्या : श्रीलंका के दिग्‍गज बल्‍लेबाजों में शुमार सनथ जयसूर्या का नाम भी बतौर बल्‍लेबाज ही ज्‍यादा लिया जाता है, लेकिन वे गेंदबाजी से भी करिश्‍मा करने के लिए जाने और पहचाने जाते थे। उन्‍होंने विश्‍व कप के 38 मैचों की 37 पारियों में 1165 रन बनाए हैं। उनका औसत 34.26 का है। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो 219.1 ओवर में उनके नाम 27 विकेट हैं और औसत करीब 39 का है।
    Image Source : Getty
    सनथ जयसूर्या : श्रीलंका के दिग्‍गज बल्‍लेबाजों में शुमार सनथ जयसूर्या का नाम भी बतौर बल्‍लेबाज ही ज्‍यादा लिया जाता है, लेकिन वे गेंदबाजी से भी करिश्‍मा करने के लिए जाने और पहचाने जाते थे। उन्‍होंने विश्‍व कप के 38 मैचों की 37 पारियों में 1165 रन बनाए हैं। उनका औसत 34.26 का है। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो 219.1 ओवर में उनके नाम 27 विकेट हैं और औसत करीब 39 का है।
  • जैक कैलिस : साउथ अफ्रीका के शानदार खिलाड़ी जैक कैलिस ने भी विश्‍व कप में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। उन्‍होंने अपनी टीम के लिए विश्‍व कप के 36 मैचों की 32 पारियों में 1148 रन बनाए हैं। उनका औसत 45 से भी ज्‍यादा का है। वहीं गेंदबाजी में उन्‍होंने 211 ओवर फेंककर 21 विकेट लेने का काम किया है।
    Image Source : Getty
    जैक कैलिस : साउथ अफ्रीका के शानदार खिलाड़ी जैक कैलिस ने भी विश्‍व कप में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। उन्‍होंने अपनी टीम के लिए विश्‍व कप के 36 मैचों की 32 पारियों में 1148 रन बनाए हैं। उनका औसत 45 से भी ज्‍यादा का है। वहीं गेंदबाजी में उन्‍होंने 211 ओवर फेंककर 21 विकेट लेने का काम किया है।
  • शाकिब अल हसन : शाकिब अल हसन इस बार भी अपनी टीम की कप्‍तानी एशिया कप में करते हुए नजर आएंगे। विश्‍व कप में उनके आंकड़े काबिलेतारीफ रहे हैं। उन्‍होंने 29 मैचों की 29 पारियों में 1146 रन बनाए हैं और औसत 45 से कुछ ज्‍यादा का है। गेंदबाजी में उन्‍होंने 238.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 34 विकेट अपने नाम किए हैं।
    Image Source : Getty
    शाकिब अल हसन : शाकिब अल हसन इस बार भी अपनी टीम की कप्‍तानी एशिया कप में करते हुए नजर आएंगे। विश्‍व कप में उनके आंकड़े काबिलेतारीफ रहे हैं। उन्‍होंने 29 मैचों की 29 पारियों में 1146 रन बनाए हैं और औसत 45 से कुछ ज्‍यादा का है। गेंदबाजी में उन्‍होंने 238.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 34 विकेट अपने नाम किए हैं।
  • तिलकरत्‍ने दिलशान : तिलकरत्‍ने दिलशान अपने जमाने के शानदार खिलाड़ी माने जाते रहे हैं। इसके बाद अगर उनके आंकड़ों की करें तो विश्‍व कप के 27 मैचों की 25 पारियों में 1112 रन बनाने का काम किया है। वहीं गेंदबाजी में उन्‍होंने 101.1 ओवर में अपनी टीम के लिए विश्‍व कप में 18 विकेट चटकाए हैं।
    Image Source : Getty
    तिलकरत्‍ने दिलशान : तिलकरत्‍ने दिलशान अपने जमाने के शानदार खिलाड़ी माने जाते रहे हैं। इसके बाद अगर उनके आंकड़ों की करें तो विश्‍व कप के 27 मैचों की 25 पारियों में 1112 रन बनाने का काम किया है। वहीं गेंदबाजी में उन्‍होंने 101.1 ओवर में अपनी टीम के लिए विश्‍व कप में 18 विकेट चटकाए हैं।