टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए एक तरफ अपनी बॉलिंग पर ध्यान लगाना और उसके बाद विकेट भी हासिल करना कभी आसान नहीं रहा है और इसी कारण काफी कम ही देखने को मिला है जब किसी टीम ने गेंदबाज को लंबे समय तक कप्तानी की जिम्मेदारी को सौंपा है। वहीं हम आपको ऐसे कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस जिम्मेदारी को निभाते हुए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
Image Source : ICC/X
इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तानी टीम को अपनी कप्तानी में साल 1992 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान का नाम है, जिन्होंने लंबे समय तक पाक टीम की टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तानी है। इमरान खान अपनी कप्तानी के दौरान भी गेंद से कमाल दिखाने में कामयाब रहे थे, जिसमें उन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में कुल 187 विकेट हासिल किए थे।
Image Source : ICC/X
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में शुमार होने वाले रिची बेनो ने टेस्ट क्रिकेट में कंगारू टीम के लिए गेंदबाजी से काफी अहम भूमिका अदा की है। रिची बेनो ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने के साथ बतौर गेंदबाज 138 विकेट टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम किए थे।
Image Source : ICC/X
वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज कप्तानों की लिस्ट और बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले गैरी सोबर्स टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है। सोबर्स ने लंबे समय तक विंडीज टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी को निभाया है जिसमें वह 117 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।
Image Source : Getty
क्रिकेट जगत के बेहतरीन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान डेनियल विटोरी की स्पिन गेंदबाजी का जादू वर्ल्ड क्रिकेट में जमकर देखने को मिला है। विटोरी ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में कुल 116 विकेट अपने नाम किए हैं।
Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान और बेहतरीन तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस लिस्ट में 5वें नंबर पर मौजूद हैं, जिसमें उन्होंने अब तक जहां कंगारू टीम के लिए बतौर कप्तान जहां शानदार तरीके से जिम्मेदारी को निभाया है तो वहीं उन्होंने कप्तान के रूप में गेंदबाजी में 115 विकेट टेस्ट क्रिकेट में अब तक हासिल किए हैं।