Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारतीय टीम के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी

भारतीय टीम के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Updated on: November 15, 2024 8:29 IST
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत हासिल की लेकिन इस मैच में अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी मार्को यान्सन बल्ले से एक बड़ा कमाल करने में कामयाब रहे जिसमें वह अब टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे कम गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
    Image Source : AP
    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत हासिल की लेकिन इस मैच में अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी मार्को यान्सन बल्ले से एक बड़ा कमाल करने में कामयाब रहे जिसमें वह अब टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे कम गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में अफ्रीकी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यान्सन ने सिर्फ 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। यान्सन ने अपनी इस पारी में कुल 17 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली।
    Image Source : Getty
    सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में अफ्रीकी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यान्सन ने सिर्फ 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। यान्सन ने अपनी इस पारी में कुल 17 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली।
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन साल 2022 में भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। ग्रीन ने अपनी इस पारी में कुल 21 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से कुल 52 रन बनाए। हालांकि बाद में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन साल 2022 में भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। ग्रीन ने अपनी इस पारी में कुल 21 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से कुल 52 रन बनाए। हालांकि बाद में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
  • वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने साल 2016 में भारतीय टीम के खिलाफ लॉडरहिल में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सिर्फ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। चार्ल्स ने अपनी इस पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए 245 रनों का स्कोर बनाया था जिसके बाद उन्होंने मुकाबले को एक रन से अपने नाम किया था।
    Image Source : Getty
    वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने साल 2016 में भारतीय टीम के खिलाफ लॉडरहिल में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सिर्फ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। चार्ल्स ने अपनी इस पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए 245 रनों का स्कोर बनाया था जिसके बाद उन्होंने मुकाबले को एक रन से अपने नाम किया था।
  • पुणे के मैदान पर साल 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के उस समय कप्तान दसुन शनाका ने सिर्फ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। शनाका ने 22 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम 206 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई थी और बाद में उन्होंने इस मुकाबले को 16 रनों से अपने नाम भी किया था।
    Image Source : Getty
    पुणे के मैदान पर साल 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के उस समय कप्तान दसुन शनाका ने सिर्फ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। शनाका ने 22 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम 206 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई थी और बाद में उन्होंने इस मुकाबले को 16 रनों से अपने नाम भी किया था।
  • दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने साल 2009 में भारत दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में नागपुर के मैदान पर सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था। संगकारा के बल्ले से इस मैच में 37 गेंदों में 78 रनों की पारी देखने को मिली थी, जिसमें बाद में श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले को 29 रनों से अपने नाम भी किया था।
    Image Source : Getty
    दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने साल 2009 में भारत दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में नागपुर के मैदान पर सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था। संगकारा के बल्ले से इस मैच में 37 गेंदों में 78 रनों की पारी देखने को मिली थी, जिसमें बाद में श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले को 29 रनों से अपने नाम भी किया था।