Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. देखें: खेल रत्न अवॉर्ड विजेता दीपा, जीतू, साक्षी, सिंधु की तस्वीरें

देखें: खेल रत्न अवॉर्ड विजेता दीपा, जीतू, साक्षी, सिंधु की तस्वीरें

India TV Sports Desk
Published : August 29, 2016 18:24 IST
  • राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान खेलों के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के लिए चार खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों में पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार और जीतू राय शामिल हैं। इस तस्वीर में रेसलर साक्षी मलिक की मुस्कान उनकी सफलता की कहानी कह रही है।

आगे देखिए, प्रणव मुखर्जी, नरेंद्र मोदी और सचिन तेंदुलकर के साथ इन खिलाड़ियों की खूबसूरत तस्वीरें...

(फोटो: PTI)
    राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान खेलों के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के लिए चार खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों में पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार और जीतू राय शामिल हैं। इस तस्वीर में रेसलर साक्षी मलिक की मुस्कान उनकी सफलता की कहानी कह रही है। आगे देखिए, प्रणव मुखर्जी, नरेंद्र मोदी और सचिन तेंदुलकर के साथ इन खिलाड़ियों की खूबसूरत तस्वीरें... (फोटो: PTI)
  • हरियाणा की बेटी साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक खेलों में भारत का खाता खोला था। कुश्ती में अपना दम दिखाने के लिए भारत सरकार ने उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजने का फैसला लिया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से पुरस्कार ग्रहण करतीं साक्षी।
    हरियाणा की बेटी साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक खेलों में भारत का खाता खोला था। कुश्ती में अपना दम दिखाने के लिए भारत सरकार ने उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजने का फैसला लिया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से पुरस्कार ग्रहण करतीं साक्षी।
  • राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड प्राप्त करतीं जिमनास्ट दीपा कर्मकार। रियो ओलंपिक खेलों में दीपा भले ही पदक जीतने से चूक गईं लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा। एक बेहद ही कठिन मुकाबले में दीपा ने चौथा स्थान हासिल कर सारी दुनिया के खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया था।
    राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड प्राप्त करतीं जिमनास्ट दीपा कर्मकार। रियो ओलंपिक खेलों में दीपा भले ही पदक जीतने से चूक गईं लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा। एक बेहद ही कठिन मुकाबले में दीपा ने चौथा स्थान हासिल कर सारी दुनिया के खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया था।
  • शूटर जीतू राय को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड प्रदान करते राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी। जीतू राय ने रियो ओलंपिक खेलों में भले ही निराश किया हो लेकिन कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। और यही वजह है कि उन्हें खेलों की दुनिया के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया।
    शूटर जीतू राय को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड प्रदान करते राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी। जीतू राय ने रियो ओलंपिक खेलों में भले ही निराश किया हो लेकिन कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। और यही वजह है कि उन्हें खेलों की दुनिया के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • पीवी सिंधु अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड लेतीं सिंधु ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। ओलंपिक में उनके प्रदर्शन ने भारत में बेटियों के सपनों को नया हौसला दिया है।
    पीवी सिंधु अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड लेतीं सिंधु ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। ओलंपिक में उनके प्रदर्शन ने भारत में बेटियों के सपनों को नया हौसला दिया है।
  • नेशनल स्पोर्ट्स ऐंड अडवेंचर अवॉर्ड फंक्शन में जब बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु अपना अवॉर्ड लेने के लिए उठीं तो सारी नजरें उनकी तरफ अनायास ही चली गई थीं। आखिर इस खिलाड़ी ने काम ही ऐसा किया है।
    नेशनल स्पोर्ट्स ऐंड अडवेंचर अवॉर्ड फंक्शन में जब बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु अपना अवॉर्ड लेने के लिए उठीं तो सारी नजरें उनकी तरफ अनायास ही चली गई थीं। आखिर इस खिलाड़ी ने काम ही ऐसा किया है।
  • इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी खेल रत्न विजेताओं से मुलाकात की। इस तस्वीर में मोदी के साथ साक्षी, दीपा, सिंधु और जीतू नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बाद में अर्जुन अवॉर्ड विजेता खिलाड़ियों से भी मुलाकात की थी।
    इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी खेल रत्न विजेताओं से मुलाकात की। इस तस्वीर में मोदी के साथ साक्षी, दीपा, सिंधु और जीतू नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बाद में अर्जुन अवॉर्ड विजेता खिलाड़ियों से भी मुलाकात की थी।
  • साक्षी मलिक और पीवी सिंधु के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। भारत की बेटियों ने रियो ओलंपिक में देश को गर्व करने का बेहतरीन मौका दिया था। शायद प्रधानमंत्री इसीलिए दोनों का धन्यवाद कर रहे हैं।
    साक्षी मलिक और पीवी सिंधु के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। भारत की बेटियों ने रियो ओलंपिक में देश को गर्व करने का बेहतरीन मौका दिया था। शायद प्रधानमंत्री इसीलिए दोनों का धन्यवाद कर रहे हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ एक और तस्वीर खिंचाई। इस तस्वीर में सिंधु रियो ओलंपिक में जीते गए अपने सिल्वर मेडल के साथ दिखाई दे रही हैं।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ एक और तस्वीर खिंचाई। इस तस्वीर में सिंधु रियो ओलंपिक में जीते गए अपने सिल्वर मेडल के साथ दिखाई दे रही हैं।
  • इससे पहले हैदराबाद में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद से मुलाकात की। इस मुलाकात की वजह क्या थी, वह हम आपको अगली तस्वीर में दिखाएंगे।
    इससे पहले हैदराबाद में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद से मुलाकात की। इस मुलाकात की वजह क्या थी, वह हम आपको अगली तस्वीर में दिखाएंगे।
  • जी हां, इस मौके पर सचिन ने दीपा, सिंधु, साक्षी और गोपीचंद को BMW की कारें गिफ्ट कीं। पीवी सिंधु के को गोपीचंद ने भी भारत में बैडमिंटन को नई ऊंचाइयां देने में बहुत मेहनत की है।
    जी हां, इस मौके पर सचिन ने दीपा, सिंधु, साक्षी और गोपीचंद को BMW की कारें गिफ्ट कीं। पीवी सिंधु के को गोपीचंद ने भी भारत में बैडमिंटन को नई ऊंचाइयां देने में बहुत मेहनत की है।