Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का बजा बैंड, फौजी अंदाज़ में हो रही है फिटनैस ट्रेनिंग, देखें तस्वीरें

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का बजा बैंड, फौजी अंदाज़ में हो रही है फिटनैस ट्रेनिंग, देखें तस्वीरें

India TV Sports Desk
Updated : May 21, 2016 13:17 IST
  • एशिया कप और टी20 विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की फिटनैस को ज़िम्मेवार ठहराया गया था। यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इंग्लैंड-दौरे के पहले इनकी ट्रेनिंग फ़ौजी अंदाज़ में करवाने का फ़ैसला किया है।
    एशिया कप और टी20 विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की फिटनैस को ज़िम्मेवार ठहराया गया था। यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इंग्लैंड-दौरे के पहले इनकी ट्रेनिंग फ़ौजी अंदाज़ में करवाने का फ़ैसला किया है।
  • ये ट्रेनिंग पाकिस्तान मिलिटेरी अकादमी काकुल में हो रही है।
    ये ट्रेनिंग पाकिस्तान मिलिटेरी अकादमी काकुल में हो रही है।
  • फिटनैस कैंप में 30 से ज़्यादा क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
    फिटनैस कैंप में 30 से ज़्यादा क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
  • बैट्समैन फवाद आलम और ओपनर शान मसूद ने ख़ुद को सबसे फिट साबित किया है।
    बैट्समैन फवाद आलम और ओपनर शान मसूद ने ख़ुद को सबसे फिट साबित किया है।
  • लेकिन करीब एक दर्जन खिलाड़ी फिटनैस की कसौटी पर एकदम फिसड्डी साबित हुए हैं।
    लेकिन करीब एक दर्जन खिलाड़ी फिटनैस की कसौटी पर एकदम फिसड्डी साबित हुए हैं।
  • दिलचस्प बात ये है कि काफी उम्र के बावजूद कप्तान मिसबाह-उल-हक़ और बैट्समैन यूनुस ख़ान फिटनैस के इम्तेहान में पास हुए हैं।
    दिलचस्प बात ये है कि काफी उम्र के बावजूद कप्तान मिसबाह-उल-हक़ और बैट्समैन यूनुस ख़ान फिटनैस के इम्तेहान में पास हुए हैं।
  • पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार ज़ल्फ़िक़ार बाबर और शोएब मक़सूद फ़िटनैस की कसौटी के आसपास भी नहीं हैं।
    पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार ज़ल्फ़िक़ार बाबर और शोएब मक़सूद फ़िटनैस की कसौटी के आसपास भी नहीं हैं।
  • पाकिस्तान सिलैक्टर्स और बोर्ड खिलाड़ियों की फ़िटनैस को लेकर काफी परेशान हैं।
    पाकिस्तान सिलैक्टर्स और बोर्ड खिलाड़ियों की फ़िटनैस को लेकर काफी परेशान हैं।
  • पूर्व कोच वक़ार यूनुस और मैनेजर इंतख़ाब आलम ने अपनी रिपोर्ट में खिलाड़ियों की फिटनैस को लेकर बोर्ड को चेताया था।
    पूर्व कोच वक़ार यूनुस और मैनेजर इंतख़ाब आलम ने अपनी रिपोर्ट में खिलाड़ियों की फिटनैस को लेकर बोर्ड को चेताया था।
  • इंग्लैंड दौरे का टिकट उन्हीं खिलाड़ियों को मिलेगा जो फ़िटनैस टेस्ट में पास होंगे।
    इंग्लैंड दौरे का टिकट उन्हीं खिलाड़ियों को मिलेगा जो फ़िटनैस टेस्ट में पास होंगे।
  • जुलाई में शुरु होने वाले दौरे में पाकिस्तान को चार टेस्ट मैच,  पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है।
    जुलाई में शुरु होने वाले दौरे में पाकिस्तान को चार टेस्ट मैच, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है।